उत्तराखंड के इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

Edited By Nitika,Updated: 18 Sep, 2019 02:23 PM

weather department issued yellow alert

उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मौसम विभाग ने एक बार फिर राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

देहरादूनः उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मौसम विभाग ने एक बार फिर राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तरकाशी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल और उधमसिंह नगर में अगले 6 घंटे में तेज बारिश हो सकती है। इसके साथ ही अन्य जिलों में भी बारिश हो सकती है। वहीं मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के बाद प्रशासन सतर्क दिखाई दे रहा है। प्रशासन के द्वारा लोगों को बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहने और सड़क पर सफर न करने की सलाह दी है।

बता दें कि पिथौरागढ़ में थल-मुनस्यारी मार्ग पर शनिवार रात को पहाड़ी का बड़ा हिस्सा टूटकर गिर गया था। इसके कारण सड़क का लगभग 100 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। इससे वाहनों की आवाजाही ठप हो गई थी।
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!