Edited By Nitika,Updated: 06 Oct, 2020 05:37 PM

उत्तराखंड के उच्च शिक्षा एवं दुग्ध विकास मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य में किसानों की आय दोगुनी करने के लिए 7000 डेयरी खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिससे 35 हजार बेरोजगारों को रोजगार भी मिलेगा।
नैनीतालः उत्तराखंड के उच्च शिक्षा एवं दुग्ध विकास मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य में किसानों की आय दोगुनी करने के लिए 7000 डेयरी खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिससे 35 हजार बेरोजगारों को रोजगार भी मिलेगा।
डॉ. धन सिंह रावत बागेश्वर जिले में दुग्ध उत्पादकों की आर्थिक रूप से मजबूत करने एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए कमेड़ी में 24 लाख 49 हजार की लागत से निर्मित ए-2 मिल्क ग्रोथ सेंटर का लोकार्पण करते हुए इस आशय की बात कही। उन्होंने कहा कि किसानों की आय दुगनी करने के लिए सरकार की ओर से कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जिले में दुग्ध उत्पादन की अपार संभावनाएं है। जिसके लिए राज्य में 7000 दुुुध डेयरी खोलने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें 03, 05 एवं 50 पशुओं के माध्यम से डेयरी खोल सकते है। इससे लगभग 35 हजार बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध होंगा।
वहीं दुग्ध विकास मंत्री ने कहा कि अभी तक जनपद बागेश्वर से दुग्ध अल्मोड़ा जाता था और अल्मोड़ा से पैकिंग करके पुन: बागेश्वर आता था अब इस समस्या से निजात मिलेगी, और दुग्ध पैकेजिंग सहित अन्य आवश्यक सुविधायें कमेड़ी में उपलब्ध करवाई गई है, जिसके लिए सभी मशीने एवं उपकरण दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि बागेश्वर से प्रतिदिन 700 लीटर दुध उपार्जन होता है।