चुनावी शंखनाद के लिए PM मोदी सहित कई स्टार प्रचारक पहुंचेंगे देवभूमि, जनसभा को करेंगे संबोधित

Edited By Nitika,Updated: 14 Mar, 2019 06:13 PM

pm modi will visit dehradun for elections

उत्तराखंड में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने बताया कि राज्य में चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहित कई केंद्रीय मंत्री रैलियों को संबोधित करेंगे।

देहरादूनः उत्तराखंड में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने बताया कि राज्य में चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहित कई केंद्रीय मंत्री रैलियों को संबोधित करेंगे।

जानकारी के अनुसार, लोकसभा चुनाव करीब आते ही देवभूमि में चुनावी शंखनाद बजने की तैयारी शुरू हो गई है। इसी के चलते भाजपा राज्य में अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए अब स्टार प्रचारकों की मांग कर रही है। अजय भट्ट ने कहा कि राज्य में चुनाव नामांकन की आखिरी तिथि 25 मार्च है। उन्होंने बताया कि नामांकन की अंतिम तिथि से पहले ही इसका निर्णय लिया जाएगा कि यह विशाल जनसभा कब और कहां आयोजित होनी है।

वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस विशाल जनसभा में स्टाक प्रचारकों के संबंध में भी चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्टार प्रचारकों की सूची जल्द ही जारी की जाएगी। इसके साथ ही पीएम मोदी, अमित शाह सहित कई मंत्रियों के नाम भी स्टार प्रचारकों के लिए हाईकमान को भेजे गए हैं।
 

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!