उत्तराखंड परिवहन की बस में मोबाइल फटने से यात्री की मौत

Edited By Nitika,Updated: 18 Apr, 2021 06:28 PM

passenger died due to mobile explosion in bus

उत्तराखंड परिवहन डिपो की दिल्ली से पौड़ी जा रही बस में रविवार सुबह एक यात्री की मोबाइल फोन पर बात करते समय अचानक मोबाइल फटने से मौत हो गई।

 

कोटद्वारः उत्तराखंड परिवहन डिपो की दिल्ली से पौड़ी जा रही बस में रविवार सुबह एक यात्री की मोबाइल फोन पर बात करते समय अचानक मोबाइल फटने से मौत हो गई।

कोटद्वार के पुलिस यातायात निरीक्षक एसके सिंह ने बताया कि राज्य परिवहन निगम की कोटद्वार डिपो की बस संख्या यूके-07पीए-4229 रविवार सुबह लगभग 5 बजे स्थानीय बस अड्डे से 9 यात्रियों को लेकर पौड़ी के लिए रवाना हुई थी। जानकारी के अनुसार, उन्होंने बताया कि करीब 5 बजकर 45 मिनट पर जब बस दुगड्डा से गुमखाल की ओर जा रही थी।

इसी दौरान भादालिखाल के समीप बस में तेज विस्फोट हुआ। बस चालक सुनील कुमार ने बस रोक कर देखा की बस की आखिरी खिड़की पर एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हालत में पड़ा हुआ था। बस की खिड़की का शीशा टूटा हुआ था।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!