कांग्रेस नेता मोहन प्रकाश को मिली उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

Edited By Nitika,Updated: 13 Jan, 2022 10:34 AM

mohan prakash got important responsibility in the elections

कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता मोहन प्रकाश को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए पाटर्ी का वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।

नई दिल्ली/देहरादूनः कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता मोहन प्रकाश को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए पाटर्ी का वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रकाश को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार प्रबंधन तथा समन्वयन एव प्रचार संबंधी अन्य जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक का दायित्व सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रकाश को तत्काल प्रभाव से उत्तराखंड में पार्टी के चुनाव प्रचार सम्बन्धी जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए कहा है और उन्हें पार्टी के अन्य दायित्वों से मुक्त कर दिया गया है।

बता दें कि उत्तराखंड कांग्रेस में पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के एक बयान के बाद खलबली मच गई थी और कांग्रेस हाईकमान को प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली तलब करना पड़ा। मामला उलझे नहीं इसलिए प्रकाश को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!