उधमसिंह नगर: बेरिया रोड पर स्थित रेलवे ट्रैक के किनारे मिला मादा गुलदार का शव

Edited By Nitika,Updated: 30 Nov, 2022 01:52 PM

female heifer was found on the side of the railway track

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के बेरिया रोड पर स्थित रेलवे ट्रैक के किनारे एक गुलदार का शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद टीम ने गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं वन...

उधमसिंह नगर: उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के बेरिया रोड पर स्थित रेलवे ट्रैक के किनारे एक गुलदार का शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद टीम ने गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं वन विभाग की टीम घटना की जांच में जुट गई है।

बता दें कि रेलवे विभाग के की-मैन आशीष के द्वारा रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया जा रहा था। इसी बीच की-मैन आशीष ने बेरिया रोड स्थित गाडरी नदी के पुल के समीप रेलवे ट्रैक के किनारे गुलदार के शव को देखा। इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों और वन विभाग की टीम को दी। वहीं सूचना मिलते ही वन विभाग की एसडीओ शशि देव टीम के साथ मौके पर पहुंच गई। इसके बाद वन विभाग की टीम ने मौका मुआयना किया और रेलवे विभाग के की मैन आशीष से ट्रेनों के आवागमन की जानकारी ली।

वहीं गुलदार की सूचना मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, जहां आसपास के लोग गुलदार को देखने के लिए मौके पर पहुंच गए। इस दौरान वन विभाग की एसडीओ शशि देव ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से मादा गुलदार की मौत होना प्रतीत हो रहा है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद घटना के समय की सही जानकारी पता चल पाएगी।
 

Related Story

Trending Topics

Bangladesh

Ireland

Match will be start at 31 Mar,2023 03:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!