चमोलीः पहाड़ी से बोल्डर गिरने के कारण बद्रीनाथ हाईवे बंद, दोनों तरफ लगी वाहनों की लंबी कतारें

Edited By Nitika,Updated: 12 Sep, 2019 02:30 PM

badrinath highway closed due to falling boulder from the hill

उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं चमोली जिले में पहाड़ी से बोल्डर गिरने के कारण बद्रीनाथ हाईवे बंद हो गया है।

चमोलीः उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं चमोली जिले में पहाड़ी से बोल्डर गिरने के कारण बद्रीनाथ हाईवे बंद हो गया है।

जानकारी के अनुसार, भारी बारिश के बाद पहाड़ी से विशालकाय बोल्डर गिरने के कारण बद्रीनाथ हाईवे लामबगड़ में बंद हो गया। हाईवे बंद होने के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। वहीं यात्रियों के द्वारा मार्ग के खुलने का इंतजार किया जा रहा है।

वहीं कोटद्वार जिले में सिद्धबली बैरियर के पास भारी बरिश के बाद पहाड़ी से पत्थर गिरने लग गए। पत्थर की चपेट में एक बाइक सवार भाई-बहन आ गए। इस हादसे में भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बता दें कि कोटद्वार जिले में पहाड़ी से मलबा आने से एनएच-534 बंद हो गया। इसके कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। प्रशासन के द्वारा जेसीबी लगाकर मलबे को हटाने का कार्य किया जा रहा है।
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!