Edited By Mamta Yadav,Updated: 15 Jul, 2025 04:45 PM

विश्व कौशल दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी 75 जिलों में कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्रों का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अब देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी स्किल्ड मैनपॉवर...
Lucknow News: विश्व कौशल दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी 75 जिलों में कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्रों का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अब देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी स्किल्ड मैनपॉवर की मांग पूरी करने में सक्षम बनता जा रहा है। मुख्यमंत्री ने बताया कि हाल ही में जापान के एक प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मुलाकात की थी और उत्तर प्रदेश के स्किल्ड युवाओं को जापान में काम देने की रुचि जताई थी। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि अब यहां के युवा वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर पाने में सक्षम हैं।
AI और डिजिटल कौशल से सशक्त हो रहे यूपी के युवा
कार्यक्रम में सीएम योगी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और डिजिटल टेक्नोलॉजी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों के लिए आयोजित स्किल मेले का भी उद्घाटन किया। इस दौरान स्वरोजगार और बेहतर प्लेसमेंट प्राप्त कर चुके 11 युवाओं को सम्मानित किया गया। सीएम ने कहा, “उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ आबादी में से लगभग 56-60 प्रतिशत युवा हैं। यह हमारी सबसे बड़ी ताकत है। कौशल विकास और तकनीकी प्रशिक्षण के जरिए इन युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है।”
डिजिटल इंडिया में उत्तर प्रदेश का योगदान
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार अब तक 50 लाख से ज्यादा युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन बांट चुकी है। उनका लक्ष्य है कि कुल दो करोड़ युवाओं को डिजिटल उपकरणों से सशक्त बनाया जाए। इसके अलावा टाटा समूह के माध्यम से राज्य में 8,000 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है, जिससे 171 आईटीआई संस्थानों को आधुनिक तकनीकों के अनुसार अपग्रेड किया गया है। 62 अन्य संस्थानों को भी जल्द ही अपडेट किया जाएगा।
रोजगार और निवेश का केंद्र बन रहा है उत्तर प्रदेश
सीएम योगी ने कहा कि बीते आठ वर्षों में प्रदेश की कानून-व्यवस्था में सुधार हुआ है, जिसका सीधा असर निवेश पर पड़ा है। अब तक प्रदेश को 45 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिनमें से 15 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट धरातल पर उतर चुके हैं।
बिना गारंटी 5 लाख तक का लोन, युवा देंगे रोजगार
मुख्यमंत्री ने युवाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना और मुख्यमंत्री लोन योजना के तहत अब तक हजारों युवाओं ने लाभ उठाया है। इन योजनाओं के अंतर्गत युवा ₹5 लाख तक का लोन बिना किसी गारंटी के ले सकते हैं। सीएम योगी का कहना है कि सरकार की प्राथमिकता केवल नौकरी दिलवाना नहीं, बल्कि युवाओं को इतना सक्षम बनाना है कि वे खुद उद्यमी बनें और अन्य लोगों को भी रोजगार दे सकें।