Edited By Ajay kumar,Updated: 02 Feb, 2023 08:42 PM

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में शादी समारोह के दौरान ‘डीजे' की धुन पर नृत्य करने को लेकर हुए झगड़े के बाद एक युवक की हत्या कर दी गयी। यह जानकारी पुलिस ने दी।
बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में शादी समारोह के दौरान ‘डीजे' की धुन पर नृत्य करने को लेकर हुए झगड़े के बाद एक युवक की हत्या कर दी गयी। यह जानकारी पुलिस ने दी।

यह भी पढ़ें-नोएडा में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म,आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर प्रवीण रंजन सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि हल्दौर थानाक्षेत्र के नवादा गांव में बुधवार रात एक विवाह समारोह के दौरान कुछ युवक ‘डीजे' की धुन पर नृत्य कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इसी दौरान नाचने को लेकर नीतू और देवेन्द्र (32) के बीच झगड़ा हो गया, हालांकि उस वक्त तो वहां मौजूद अन्य लोगों ने बीच-बचाव करके मामला टाल दिया।

यह भी पढ़ें-रिश्तों का कत्ल: 7 बीघा जमीन के लिए युवक ने सगे भाई और भाभी को उतारा मौत के घाट
उन्होंने बताया कि आरोप है कि देवेन्द्र जब देर रात घर लौट रहा था तभी नीतू ने उसके सिर पर किसी हथियार से वार कर दिया। उन्होंने बताया कि उपचार के लिए मेरठ ले जाते वक्त रास्ते में ही देवेंद्र की मौत हो गयी। सिंह ने बताया कि पुलिस ने नीतू को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।