‘जिहाद मुबारक हो…’ पहलगाम आतंकी हमले पर विवादित पोस्ट करने वाले 2 युवक गिरफ्तार, बुलंदशहर पुलिस ने भेजा जेल

Edited By Mamta Yadav,Updated: 24 Apr, 2025 05:41 PM

2 youths arrested for posting controversial post on pahalgam terror attack

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर एक तरफ पूरे देश के लोगों की आंखें में आंसू है, तो वहीं दूसरी ओर बुलंदशहर के थाना छतारी इलाके के अनस और फैज़ ने हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट किए थे।

Bulandshahr News, (वरुण शर्मा): जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर एक तरफ पूरे देश के लोगों की आंखें में आंसू है, तो वहीं दूसरी ओर बुलंदशहर के थाना छतारी इलाके के अनस और फैज़ ने हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट किए थे।
PunjabKesari
दोनों आरोपियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर "जिहाद मुबारक हो मेरे शेरदिल भाई" जैसी टिप्पणियां की थीं। इस तरह की पोस्ट से क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव फैलने की आशंका थी।
PunjabKesari
वहीं इस पूरे मामले को लेकर एसपी देहात डॉ तेजवीर सिंह ने बताया कि बुलंदशहर पुलिस ने थाना छतारी में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कानूनी प्रक्रिया के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाली किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
PunjabKesari
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन में बीते मंगलवार को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में 27 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हैं। आतंकियों ने एक टूरिस्ट ग्रुप को निशाना बनाया, जिसमें उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी की मौके पर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!