लखनऊ: इमारत हादसे में घायलों का हालचाल लेने योगी जायेंगे अस्पताल, कल 8 लोगों की हुई थी मौत

Edited By Imran,Updated: 08 Sep, 2024 12:45 PM

yogi will go to the hospital to inquire about the well being of the injured

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में हुये हादसे में घायल लोगों का हालचाल लेने रविवार दोपहर लोकबंधु अस्पताल जायेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि योगी ट्रांसपोटर्नगर में तीन मंजिला इमारत के ढहने से घायल हुये लोगों का हालचाल लेने दोपहर...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में हुये हादसे में घायल लोगों का हालचाल लेने रविवार दोपहर लोकबंधु अस्पताल जायेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि योगी ट्रांसपोटर्नगर में तीन मंजिला इमारत के ढहने से घायल हुये लोगों का हालचाल लेने दोपहर 12 से एक बजे के बीच लोकबंधु अस्पताल जायेंगे। योगी आज ही अपना गोरखपुर प्रवास समाप्त कर राजधानी लौटेंगे और सीधे अस्पताल जाकर घायलों की हालत जानेंगे।   

कल हुआ था लखनऊ में बड़ा हादसा
लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार शाम करीब 5 बजे तीन मंजिला इमारत ढहने की घटना में 3 और लोगों की मौत के साथ इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है। हादसे में 28 लोग घायल भी हुए हैं। उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने बताया कि बचाव अभियान के दौरान राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम ने तीन और लोगों-राज किशोर (27), रुद्र यादव (24) और जगरूप सिंह (35) के शव बरामद किए। इसके साथ ही इस हादसे में मरने वालों की तादाद बढ़कर आठ हो गई।     

कुमार के मुताबिक, इमारत ढहने की घटना में पंकज तिवारी (40), धीरज गुप्ता (48), अरुण सोनकर (28), राज किशोर (27) और जसमीत सिंह (41) की मौत की पुष्टि शनिवार को ही हो गई थी। दुर्घटना में पांच महिलाओं समेत 28 लोग घायल हुए हैं। कुमार ने बताया कि मलबे के नीचे कोई और न दबा हो, यह सुनिश्चित करने के लिए बचाव अभियान अब भी जारी है। पुलिस के अनुसार, “इमारत करीब चार साल पहले बनाई गई थी और वर्तमान में वहां कुछ निर्माण कार्य हो रहा था। शनिवार शाम करीब 4.45 बजे यह हादसा तब हुआ, तब ज्यादातर पीड़ित भूतल पर काम कर रहे थे। घायलों को लोक बंधु अस्पताल समेत जिले के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

अधिकारियों के अनुसार, इस इमारत का इस्तेमाल गोदाम के तौर पर किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि इमारत के भूतल में एक मोटर वर्कशाप और एक गोदाम था, जबकि प्रथम तल पर एक मेडिकल गोदाम, जबकि दूसरे तल पर एक कटलरी गोदाम था। मेडिकल गोदाम में काम करने वाले और इस दुर्घटना में घायल आकाश सिंह ने बताया, “बारिश की वजह से हम लोग उतरकर भूतल पर आ गए थे। हमने देखा कि इमारत के एक खंभे में दरार आ गई है। अचानक, पूरी इमारत हमारे ऊपर गिर गई।” घायलों के मुताबिक, इमारत में काम करने वाले ज्यादातर लोग घटना के समय भूतल पर मौजूद थे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!