कानून-व्यवस्था को लेकर योगी सख्त! गाजियाबाद समेत इन 4 बड़े जिलों में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू करने की तैयारी

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 11 Apr, 2022 10:38 AM

yogi strict about law and order preparation to implement police

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानून-व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं। गाजियाबाद समेत कई ऐसे जिले हैं, जहां अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा। ऐसे में सीएम योगी अफसरों को निर्देश जारी किए कि कानून व्यव...

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानून-व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं। गाजियाबाद समेत कई ऐसे जिले हैं, जहां अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा। ऐसे में सीएम योगी अफसरों को निर्देश जारी किए कि कानून व्यवस्था को लेकर कोई लापरवाही न बरती जाए। इसके साथ ही चार जिलों में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम को लागू करने की तैयारी चल रही है। सूत्रों के मुताबिक, गाजियाबाद, मेरठ, आगरा और प्रयागराज में जल्द ही पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि हाल ही में कानून व्यवस्था को लेकर लखनऊ मुख्यालय में एक बैठक हुई थी। इस बैठक में बेहतर पुलिसिंग के लिए कुछ जिलों में कमिश्नरेट सिस्टम लागू करने पर चर्चा हुई। पहले चरण में जिन जिलों में कमिश्नरेट सिस्टम लागू करने की बात चल रही है उसमें मेरठ और गाजियाबाद का नाम शामिल है। दूसरे चरण में आगरा और प्रयागराज में भी इसे लागू किया जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश का गृह विभाग इसकी तैयारियों में जुटा हुआ है। उत्तर प्रदेश के 4 जिलों में पुलिस कमिश्नर व्यवस्था पहले से लागू है। इनमें लखनऊ, वाराणसी, गौतमबुद्ध नगर और कानपुर शामिल हैं। 
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!