Edited By Harman Kaur,Updated: 26 Jun, 2023 12:03 PM

Job fair in Varanasi: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर आए दिन युवाओं से ठगी के मामले सामने आते रहते है। ऐसे में अब योगी सरकार युवाओं को इन ठगों से बचाने के लिए एक अहम कदम उठाने जा रही है...
Job fair in Varanasi: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर आए दिन युवाओं से ठगी के मामले सामने आते रहते है। ऐसे में अब योगी सरकार युवाओं को इन ठगों से बचाने के लिए एक अहम कदम उठाने जा रही है। जिसके तहत योगी सरकार उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में आगामी 28 तारीख को एक रोजगार मेला आयोजित करने जा रही है। इस रोजगार मेले के जरिए सरकार युवाओं को देश और विदेश में नौकरी पाने का एक बड़ा मौका देने जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, 28 जून को योगी सरकार वाराणसी में बृहद रोजगार मेले का आयोजन करने जा रही है। जिसमें बहुराष्ट्रीय, राष्ट्रीय समेत कुल 32 कंपनियां भाग लेंगी और युवाओं को रोजगार देंगी। इस रोजगार की खास बात यह है कि इसमें इंडिया इंटरनेशनल सेंटर द्वारा युवाओं को विदेशों में रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। जिससे युवाओं को उनकी काबिलियत और शिक्षा के आधार पर सरकार देश और विदेश में नौकरी दिलाने का प्रयास करेगी। बता दें कि इस रोजगार मेले में बैंकिंग, फाइनेंस, एजुकेशन समेत अन्य कंपनियां पहुंचेगी जो युवाओं को रोजगार पाने का मौका देंगी।
ये भी पढ़ें...
- BJP सांसद हरिद्वार दुबे का हुआ निधन, दिल्ली के अस्पताल में ली अंतिम सांस...CM योगी ने जताया शोक
इस बारे में जानकारी देते हुए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के रोजगार मेला प्रभारी दीप सिंह ने एक निजी न्यूज़ चैनल को बताया कि इस मेले में युवाओं को देश के साथ विदेश में भी रोजगार दिलाने का पूरा प्रयास किया जा है। इसके तहत अबू धाबी (Abu Dhabi) के लिए योग्य अभ्यर्थियों का भी चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मेले में चयनित अभ्यर्थियों को बकायदा दूसरे देश की भाषा और अन्य प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। जिससे उन्हें दूसरे देश में किसी तरीके की परेशानी ना हो।