Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 09 Mar, 2021 01:28 PM

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने ठेके के माध्यम से लगाए गए सफाई कर्मियों का मानदेय 308 रुपये से बढ़ाकर 336.85 रुपये रोजाना कर दिया है। इस हिसाब से हर
लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने ठेके के माध्यम से लगाए गए सफाई कर्मियों का मानदेय 308 रुपये से बढ़ाकर 336.85 रुपये रोजाना कर दिया है। इस हिसाब से हर माह चार छुट्टियां निकालने पर 8758 रुपये एक ठेका सफाई कर्मी को मिलेगा।
बता दें कि श्रम कानूनों के मुताबिक दैनिक मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी नए सिरे से तय की गई है। इसके आधार पर श्रम विभाग ने नगर विकास विभाग को पत्र भेजा है। वहीं नगर विकास विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। गौरतलब है कि प्रदेशभर के निकायों में 5000 से अधिक कार्यदायी संस्था के माध्यम से सफाई कर्मचारी लगाए गए हैं।