'हां मैं पान-मसाला खाता हूं' सुब्रत पाठक ने 'गुटखा' वाले बयान पर अखिलेश को दिया जवाब

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 11 Dec, 2022 05:12 PM

yes i eat pan masala subrata pathak replied to akhilesh on the statement

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक में वार-पलटवार का सिलसिला जारी है। अखिलेश के खैनी वाले बयान के बाद सुब्रत पाठक जवाब दिया है। बीजेपी सांसद ने कहा कि जब आप...

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक में वार-पलटवार का सिलसिला जारी है। अखिलेश के खैनी वाले बयान के बाद सुब्रत पाठक जवाब दिया है। बीजेपी सांसद ने कहा कि जब आप निजी जीवन पर आएंगे, इस तरह की टिप्पणी करेंगे तो ये ठीक नहीं है। अखिलेश मेरे नाम से खीज जाते हैं, जबसे मैं कन्नौज में जीता हूं।

सुब्रत पाठक ने आगे कहा कि मेरे ऊपर अखिलेश द्वारा कई फर्जी केस लगाए गए थे। मेरे ऊपर झूठे मुकदमे लगवाए गए थे। 600 से ज्यादा जवान मेरे घर छापा मारने पहुंचे थे। जब से मेरे जैसा साधारण व्यक्ति कन्नौज से सांसद बन गया यह अखिलेश से बर्दाश्त नहीं हो रहा। उन्हें पता होना चाहिए न मैं उनसे डरता हूं, न मैं दबता हूं। मैं कन्नौज की पैदावार हूं। पाठक ने कहा, ''हां मैं पान मसाला खाता हूं। यह बात मैं खुलकर बोल रहा हूं। हमारा काम भी इसी से जुड़ा हुआ है।

शिवपाल और अखिलेश के रिश्ते को लेकर पाठक ने कटाक्ष करते हुए कहा कि चाचा-भतीजा चुनाव के समय आपस में लड़ रहे थे, लेकिन जैसे ही चुनाव आता है तो दोनों (अखिलेश-शिवपाल) एक हो जाते हैं। मैनपुरी में लोकसभी उपचुनाव को लेकर कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि मुझे नहीं लगता था कि रघुराज शाक्य हारेंगे। नेताजी मुलायम सिंह यादव की श्रद्धांजलि के नाम पर सपा को वोट मिला है, लेकिन यह याद रखें ऐसा बार-बार नहीं होगा।

बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक पर निजी हमला बोला था। जिसके बाद अब सुब्रत पाठक ने भी उन पर पलटवार किया है। अखिलेश ने कहा था कि गुटखा भरकर बोलने वाले कन्नौज के विकास की बात नहीं कर सकते हैं, गुटखा और पान खाना छोड़कर वो कन्नौज के विकास पर ध्यान दें। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!