Edited By Purnima Singh,Updated: 25 Jan, 2025 05:03 PM
यूपी के संभल जिले से हैरान कर देने वाली कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं। जिले की जिस जामा मस्जिद को लेकर हिंसा हुई थी। वहां गणतंत्र दिवस से पहले देशप्रेम, एकता और सौहार्द का नाजारा देखने को मिला। शुक्रवार को जामा मस्जिद में जुमे की नमाज पढ़कर निकले...
संभल : यूपी के संभल जिले से हैरान कर देने वाली कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं। जिले की जिस जामा मस्जिद को लेकर हिंसा हुई थी। वहां गणतंत्र दिवस से पहले देशप्रेम, एकता और सौहार्द का नाजारा देखने को मिला। शुक्रवार को जामा मस्जिद में जुमे की नमाज पढ़कर निकले नमाजियों ने इस मौके पर हाथों में तिरंगा लेकर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए और देशप्रेम का संदेश दिया।
बता दें कि सईद अख्तर और अन्य लोगों ने मस्जिद के बाहर नमाजियों को तिरंगे बांटे। इस दौरान सभी नमाजी मस्जिद के सामने एकत्रित हुए थे। तिरंगा बांटने वाले मुस्लिम भाइयों ने कहा कि हमें अपने देश पर गर्व है। देशभक्ति का संदेश देने के लिए गणतंत्र दिवस से पहले आज हम लोगों ने जामा मस्जिद के बाहर तिरंगा बांटा है।
गौरतलब हो कि बीते 24 नवंबर 2024 को जामा मस्जिद के अंदर सर्वे के दौरान मस्जिद के आसपास के इलाके में हिंसा भड़क गई थी। जिसके बाद जिले में काफी तनावपूर्ण माहौल हो गया था। इलाके में जुमे की नमाज से पहले व्यवस्थाओं को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात की जा रही थी। हालांकि गणतंत्र दिवस से पहले लोगों ने एकजुटता के साथ देशप्रेम का मैसेज दिया है।