Edited By Ajay kumar,Updated: 26 Aug, 2023 06:02 PM

शुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने छुट्टा पशुओं को सड़क पर खड़ा करके अपना रास्ता रोकने के मामले में पिपरिया उपराला गांव के 90 लोगों के खिलाफ दर्ज कराई गई रिपोर्ट वापस लेने का एलान किया है। इस एलान के बाद शुक्रवार को कुछ ग्रामीणों ने गांव बुलाकर उनका स्वागत...
सिरौली: पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने छुट्टा पशुओं को सड़क पर खड़ा करके अपना रास्ता रोकने के मामले में पिपरिया उपराला गांव के 90 लोगों के खिलाफ दर्ज कराई गई रिपोर्ट वापस लेने का एलान किया है। इस एलान के बाद शुक्रवार को कुछ ग्रामीणों ने गांव बुलाकर उनका स्वागत किया।
पिपरिया उपराला के 90 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
पशुधन मंत्री का रास्ता 17 अगस्त को उस वक्त रोका गया था, जब वह अपने गृह क्षेत्र के ही गांव गुरगांवा में पशु चिकित्सा पॉली क्लिनिक के लिए भूमि पूजन करने जा रहे थे। गांव के लोगों ने खेतों से इकट्ठे करके लाए गए सैकड़ों पशुओं को सड़क पर खड़ा कर दिया था और उन्हें करीब 40 मिनट तक आगे नहीं बढ़ने दिया था। इस दौरान गांव वालों ने छुट्टा पशुओं को पकड़वाने की मांग करते हुए जमकर प्रदर्शन भी किया था। इसके बाद 19 अगस्त की रात सिरौली के पशु चिकित्सा अधिकारी की ओर से पिपरिया उपराला के 90 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी थी।
लोगों में था भारी गुस्सा
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद लोगों में भारी गुस्सा था। पशुधन मंत्री ने बृहस्पतिवार को कुछ लोगों से मुलाकात के बाद सिरौली पुलिस को इस मामले में कार्रवाई न करने का निर्देश दिया था। इसके बाद शुक्रवार को कुछ ग्रामीणों ने धर्मपाल सिंह को गांव बुलाने के बाद फूलमालाएं, पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान तमाम भाजपाई भी मौजूद रहे।