क्या सच में iPhone 17 Pro Max की जगह लॉन्च होगा नया Ultra मॉडल? नई अफवाहों ने बढ़ाई उत्सुकता

Edited By Anil Kapoor,Updated: 16 Mar, 2025 02:23 PM

will the new ultra really be launched in place of iphone 17 pro max

Apple के नए आईफोन को लेकर हमेशा अफवाहों का बाजार गर्म रहता है, खासतौर पर जब नया iPhone लॉन्च होने वाला होता है। इस बार भी एक नई अफवाह उड़ी है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि iPhone 17 Pro Max की जगह पर iPhone 17 Ultra लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, इस...

Apple के नए आईफोन को लेकर हमेशा अफवाहों का बाजार गर्म रहता है, खासतौर पर जब नया iPhone लॉन्च होने वाला होता है। इस बार भी एक नई अफवाह उड़ी है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि iPhone 17 Pro Max की जगह पर iPhone 17 Ultra लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, इस दावे की सच्चाई लॉन्च के बाद ही साफ होगी। ऐसा दावा पहले भी किया गया था, जैसे कि iPhone 15 और iPhone 16 सीरीज के लॉन्च से पहले भी यह अफवाह उड़ी थी कि कंपनी Ultra को Pro Max की जगह लॉन्च कर सकती है। अब यह अफवाह फिर से सुर्खियों में है।

जानिए, क्या होगा iPhone 17 Ultra में खास?
Naver ब्लॉग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 17 Ultra पुराने Pro Max की जगह ले सकता है। यह दावा सप्लाई चेन मार्केट एक्सपर्ट्स द्वारा किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि Apple एक नए हार्डवेयर फीचर्स वाले फोन की तैयारी कर रहा है। इसमें दावा किया गया है कि iPhone 17 Ultra में छोटा Dynamic Island फीचर दिया जा सकता है। इसके अलावा, iPhone 17 Ultra में एक नया वेपर चेंबर कूलिंग सिस्टम भी हो सकता है, जो इससे पहले iPhone में नहीं था। इसके साथ ही, iPhone 17 Ultra में पिछले साल के Pro Max से बड़ी बैटरी होगी और यह थोड़ा मोटा भी हो सकता है।

iPhone 17 Ultra से Applie को हो सकता है फायदा
Apple पहले ही अपने कुछ प्रोडक्ट्स में Ultra नाम का इस्तेमाल कर चुका है, जैसे Apple Watch Ultra और M3 Ultra चिपसेट। अगर iPhone 17 Ultra में बड़े और नए हार्डवेयर अपग्रेड दिए जाते हैं, तो Apple के पास इसकी कीमत बढ़ाने का मौका होगा, जिससे कंपनी का मुनाफा भी बढ़ सकता है। इससे Apple की पोजिशन मार्केट में और भी मजबूत हो सकती है।

iPhone 17 Ultra में क्या हो सकता है खास?

Dynamic Island डिजाइन
 iPhone 17 Ultra में एक छोटा Dynamic Island डिजाइन हो सकता है, जो यूजर्स को नया और बेहतर एक्सपीरियंस दे सकता है।

वेपर चेंबर कूलिंग सिस्टम
यह iPhone का पहला मॉडल हो सकता है, जिसमें वेपर चेंबर कूलिंग सिस्टम दिया जाए, जिससे फोन की परफॉर्मेंस बेहतर होगी और गर्मी कम होगी।

बड़ी बैटरी और लंबी बैटरी लाइफ
 iPhone 17 Ultra में बड़ी बैटरी होने की संभावना है, जिससे लंबी बैटरी लाइफ मिल सकती है।

गेमिंग फीचर्स
 iPhone 17 Ultra में खास गेमिंग फीचर्स भी हो सकते हैं, जो इसे गेमर्स के लिए आकर्षक बना सकते हैं।

आपको बता दें कि यह सब अफवाहों का हिस्सा है, और इनका सच क्या होगा, यह iPhone 17 के लॉन्च के बाद ही पता चलेगा। लेकिन इस बार की अफवाह से लगता है कि Apple अपने नए आईफोन में कुछ बड़े बदलाव करने की योजना बना रहा है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!