दिल दहला देने वाली घटना: दुकान में घुसकर दलित परिवार पर जानलेवा हमला; बुजुर्ग, बच्चे और महिलाएं भी निशाने पर

Edited By Anil Kapoor,Updated: 05 Jul, 2025 09:03 AM

sultanpur news deadly attack on dalit family by entering the shop

Sultanpur News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के करौंदीकला थाना क्षेत्र के फिरिहिरी गांव में जातीय नफरत से जुड़ी एक बेहद शर्मनाक और खौफनाक घटना सामने आई है। जहां एक दलित परिवार को सिर्फ इसलिए पीटा गया क्योंकि उन्होंने अंडा उधार देने से......

Sultanpur News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के करौंदीकला थाना क्षेत्र के फिरिहिरी गांव में जातीय नफरत से जुड़ी एक बेहद शर्मनाक और खौफनाक घटना सामने आई है। जहां एक दलित परिवार को सिर्फ इसलिए पीटा गया क्योंकि उन्होंने अंडा उधार देने से मना कर दिया।

क्या है पूरा मामला?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़ित प्रिंस कुमार ने बताया कि उनके भाई धीरज कुमार गांव में अंडे की एक छोटी सी दुकान चलाते हैं। बुधवार शाम, गांव के ही कुछ दबंग लोग सूरजभान यादव, विवेक यादव और उनके अन्य साथी दुकान पर आए। उन्होंने पहले उधारी ली थी, लेकिन फिर से उधार अंडा मांगने लगे। धीरज ने जब मना किया तो वे लोग नाराज हो गए और जातिसूचक गालियां देने लगे। इसके बाद उन्होंने दुकान में घुसकर हॉकी, डंडों और फरसे से धीरज पर हमला कर दिया।

गंभीर रूप से घायल, लखनऊ रेफर
हमले में धीरज कुमार को सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। वह वहीं बेहोश हो गया। ग्रामीणों ने तुरंत उन्हें करौंदीकला के सीएचसी अस्पताल पहुंचाया। वहां से हालत गंभीर होने पर सुल्तानपुर जिला अस्पताल और फिर लखनऊ रेफर कर दिया गया।

महिला और बुजुर्गों को भी नहीं बख्शा
जब धीरज का छोटा भाई शिवा गौतम और मां बीच-बचाव करने पहुंचे, तो हमलावरों ने उन्हें भी बेरहमी से पीटा। परिवार की बुजुर्ग झुनकी देवी और महिला रिश्तेदार प्रतिभा गौतम पर भी डंडों और लात-घूंसों से हमला किया गया।

FIR दर्ज, नेताओं ने दी कड़ी चेतावनी
घटना के बाद CO और भाजपा विधायक विनय गौतम मौके पर पहुंचे। भाजपा विधायक राजेश गौतम ने पुलिस अधिकारियों को फटकार लगाई और सख्त कार्रवाई की मांग की। दबाव में आकर पुलिस ने FIR संख्या 0138 दर्ज की। FIR में BNS की धाराएं 3(5), 115(2), 352, 351(3), 110 और SC/ST एक्ट की धाराएं लगाई गई हैं। आरोपियों में सूरजभान यादव, विवेक यादव, अमरनाथ यादव, उमाशंकर यादव, सत्यप्रकाश यादव, उदय यादव और अन्य 8 अज्ञात लोग शामिल हैं।

जान से मारने की धमकी
पीड़ित परिवार का कहना है कि हमलावरों ने जाते-जाते धमकी दी कि अगर उन्होंने पुलिस से शिकायत की, तो उनकी दुकान जला देंगे और जान से मार देंगे।

गांव में दहशत का माहौल
इस घटना के बाद पूरे गांव में डर और तनाव का माहौल है। पीड़ित परिवार को अब तक कोई सुरक्षा नहीं दी गई है। लोग डरे हुए हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!