अतीक की काली कमाई को ऐसे ठिकाने लगाती थी पत्नी शाइस्ता, पुलिस पूछताछ में वकील ने उगला पूरा राज

Edited By Harman Kaur,Updated: 20 May, 2023 11:28 AM

wife shaista used to hide atiq s black money like this

माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि अतीक की काली कमाई को ठिकाने लगाने का काम उसकी पत्नी शाइस्ता करती थी....

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed News) की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen News) को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि अतीक की काली कमाई को ठिकाने लगाने का काम उसकी पत्नी शाइस्ता करती थी। वह सारे पैसे अतीक के खास गुर्गे असाद कालिया को देती थी, जिसे वह प्रॉपर्टी डीलिंग में लगाता था। इस बात का खुलासा अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ ने किया है।

PunjabKesari

अतीक के पूरे परिवार का भरोसेमंद गुर्गा था असाद
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या के बाद से आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे है। इसी के चलते एक और बड़ा खुलासा हुआ है, जो कि अतीक के वकील द्वारा किया गया है। जानकारी के मुताबिक, वकील खान सौलत ने अतीक की काली कमाई से जुड़ी कई बाते पुलिस को बताई है। पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में वकील खान ने यह खुलासा किया है कि यह अवैध रकम प्रयागराज, लखनऊ, गुजरात, दिल्ली और मुंबई से अतीक अहमद को मिलती थी और फिर अतीक यह पैसा अपनी पत्नी तक पहुंचाता था। इसके बाद शाइस्ता यह सारा पैसा असाद कालिया को देती थी और फिर वो इस रकम को प्रॉपर्टी में लगाता था।  बताया जा रहा है कि असाद अतीक के परिवार का एक भरोसेमंद गुर्गा था।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें...
Gorakhpur News: अखिलेश यादव की ताई का निधन, परिवार में शोक की लहर...गोरखपुर का दौरा टला
Inspirational context: जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो बच कर कहां जाओगे...


बड़े प्रॉपर्टी डीलर्स के साथ असाद के थे अच्छे संबंध
जानकारी के मुताबिक, अतीक के जेल जाने के बाद असाद पर पूरा परिवार आंख बंद कर भरोसा करता था। इसलिए सारे पैसे असाद कालिया को दिए जाते थे। जिसके बाद वह उन पैसों को प्रॉपर्टी डीलिंग के धंधे में लगा देता था। वह जमीन की प्लॉटिंग करता था और अपने साथियों के साथ उसे बेचता था। इसी कारण असाद के कई बड़े प्लॉटिंग करने वालों से इसके नजदीकी और अच्छे संबंध थे, जिस कारण प्रयागराज के अलावा अलग-अलग जिलों में इसकी रकम प्रॉपर्टी के धंधे में लगी थी।

PunjabKesari

अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है शाइस्ता
 गौरतलब है कि उमेशपाल हत्याकांड में  शाइस्ता भी आरोपी है और उस पर पुलिस ने 50 हज़ार रुपए का इनाम रखा है। शाइस्ता परवीन अभी भी फरार है और पुलिस द्वारा शाइस्ता के ऊपर लुकआउट नोटिस भी जारी किया है,जिससे वह विदेश नहीं भाग सकती है। यह नोटिस 1 साल तक मान्य रहेगा। वहीं, पुलिस शाइस्ता की तलाश में लगातार दबिश कर रही है लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस के हाथ खाली है। दरअसल अतीक के जेल जाने के बाद से उसके काले कारोबार और उसकी काली कमाई की देखरेख उसकी पत्नी ही करती थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!