VIDEO: Meerut  में  Holi  के चंदे को लेकर हुआ बवाल, जमकर चले ईंट पत्थर, वाहनों में हुई तोड़फोड़

Edited By Mamta Yadav,Updated: 06 Mar, 2023 09:50 PM

मेरठ में होलिका दहन के लिए चंदा इकट्ठा करने को लेकर दो समुदायों में विवाद हो गया....देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से पथराव होने लगा... इसके बाद वहां भगदड़ मच गई....दरअसल  थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के हरी नगर इलाके में मिश्रित आबादी के...

मेरठ में होलिका दहन के लिए चंदा इकट्ठा करने को लेकर दो समुदायों में विवाद हो गया....देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से पथराव होने लगा... इसके बाद वहां भगदड़ मच गई....दरअसल  थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के हरी नगर इलाके में मिश्रित आबादी के लोग रहते हैं...जहां देर रात किसी बात को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए... मौके पर हो रही कहासुनी देखते ही देखते मारपीट में बदल गई...जिसके बाद दोनों पक्षों की तरफ से एक दूसरे के ऊपर जमकर पथराव किया गया...साथ ही मौके पर मौजूद वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई ...घटना की सूचना मिलने पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हल्का बल प्रयोग कर हालात को काबू में लाया गया...बताया जा रहा है कि बवाल की शुरुआत होली के चंदे को लेकर हुई थी...एक पक्ष ने विरोध किया और इसी बात को लेकर दोनों पक्षों ने जमकर बवाल किया...

वहीं घटना की सूचना मिलने पर प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में आला अधिकारियों समेत शहर के सभी थानों के साथ-साथ भारी पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया...जिन्होंने हल्का बल प्रयोग कर मौके पर हालात को काबू किया...वही पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में कुछ लोग घायल हुए हैं...जिनका नजदीक अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है... साथ ही बवाल करने वालों की पहचान कराई जा रही है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी...

दरअसल इस पत्थरबाजी में कई लोग घायल हो गए...फिलहाल ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में आने वाले इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है…

 

Related Story

India

248/10

49.1

Australia

269/10

49.0

Australia win by 21 runs

RR 5.05
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!