VIDEO: UP Politics: 'चाहे किसी टापू पर जाकर...', सपा के राष्ट्रीय अधिवेशन पर डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने दी ये प्रतिक्रिया

Edited By Mamta Yadav,Updated: 19 Mar, 2023 09:54 PM

उन्नाव में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने 3 दिवसीय मिलेट्स महोत्सव में शिरकत की… उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने फीता काटकर उद्घाटन किया… वहीं डिप्टी सीएम ने मिलेट्स महोत्सव में लगी प्रदर्शनी को भी देखा…. बता दें कि प्रदर्शनी के माध्यम से...

उन्नाव में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने 3 दिवसीय मिलेट्स महोत्सव में शिरकत की… उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने फीता काटकर उद्घाटन किया… वहीं डिप्टी सीएम ने मिलेट्स महोत्सव में लगी प्रदर्शनी को भी देखा…. बता दें कि प्रदर्शनी के माध्यम से किसानों को उन्नति खेती के लिए भी जागरूक किया जा रहा है…

बता दें कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर कटाक्ष किए और कांग्रेस पर भी हमला बोला... कांग्रेस नेता के ईडी और सीबीआई के बयान पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उनके पास दोनों 60 साल तक रही हैं और वह लूटते रहे हैं... उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने कहा है कि ना खाऊंगा ना खाने दूंगा, जिसने भी मेरे देश को लूटा है, मेरे गरीबों को लूटा है उसको वसूल करूंगा और गरीबों पर खर्च करूंगा...

इतना ही कांग्रेस पर निशाना साधते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 25 लाख करोड़ रुपया माननीय प्रधानमंत्री जी ने एक बटन दबाई और लोगों के खाते में पहुंचाने का काम किया... पहले के प्रधानमंत्री जो इनके बैसाखियों पर चलते थे वो दिल्ली से 1 रुपये भेजते थे तो उन्होंने संसद में खड़े होकर स्वीकार किया था उसमें से 15 पैसा लोगों के पास पहुंचता है, और ये 85% 25 लाख में से 21 लाख 25 हजार करोड़ रुपया कौन खा जाता है... ऐसे मैं जो 60 साल तक खाए हैं आज जो उनके यहां छापे पड़ गए हैं...

वहीं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव के क्षत्रिय वाले बयान पर हमला बोलते हुआ कि जिसको भगवान ने जैसे संस्कार दिए है वो वैसा बोलते हैं... मैं तो उनको कहता हूं कि वो पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे हैं और खुद भी पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं, बहुत बड़े आदमी हैं और वो छोटे लोगों को छोटे भाव से देखते हैं...वहीं उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शिरकत की और समाजवादी पार्टी के बंगाल में हो रहे अधिवेशन पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वो चाहे किसी टापू पर जाकर भी अधिवेशन करें, सपा से हमको कोई लेना देना नहीं है... सपा वैसे भी समाप्त वादी पार्टी है...इसके अलावा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विद्युत कर्मियों की हड़ताल पर बोलते हुए कहा कि विद्युत व्यवस्था बाधित करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी… इसलिए विद्युत कर्मचारियों से अपील है कि वो वापस अपने काम पर लौट आए...बता दें कि इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य काफी अलग अंदाज में दिखाई दिए.... अब देखना होगा की क्या केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर कांग्रेस या फिर अखिलेश की तरफ से क्या कोई पलटवार आता है या नहीं....

 

Related Story

Lucknow Super Giants

117/4

14.2

Delhi Capitals

Lucknow Super Giants are 117 for 4 with 5.4 overs left

RR 8.24
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!