Edited By Ramkesh,Updated: 06 Sep, 2023 05:10 PM
#DogBiteinGhaziabad #GhaziabadNews
उत्तर प्रदेश के गाजियाबद जिले में कुत्ते के काटने से 14 साल के बच्चे की तड़प-तड़पकर मौत हो गई... AIIMS से लेकर तमाम बड़े अस्पतालों ने उसको लाइलाज घोषित कर दिया... बुलंदशहर में एक वैद्य के यहां दिखाकर लौटते समय...
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबद जिले में कुत्ते के काटने से 14 साल के बच्चे की तड़प-तड़पकर मौत हो गई... AIIMS से लेकर तमाम बड़े अस्पतालों ने उसको लाइलाज घोषित कर दिया... बुलंदशहर में एक वैद्य के यहां दिखाकर लौटते समय बच्चे ने एम्बुलेंस में अपने पिता की गोद में दम तोड़ दिया...
ये पूरा मामला विजयनगर थाना क्षेत्र का है...यहां चरण सिंह कॉलोनी में याकूब का परिवार रहता है...याकूब मेहनत मजदूरी करते हैं... याकूब का बेटा शाहवेज कक्षा आठ में पढ़ता था...चार दिन पहले बेटे को अजीबो-गरीब दिक्कतें होनी शुरू हो गईं...तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उसे पहले गाजियाबाद के एक अस्पताल लेकर गए...जहां डॉक्टर ने बताया कि बच्चे को रेबीज हो गया है... इन्फेक्शन ज्यादा होने की बात कह कर डॉक्टर ने दिल्ली ले जाने की बात कही... जीटीबी और एम्स दिल्ली ले गए...लेकिन कहीं भी बेटे को इलाज नहीं मिला.. बच्चे को वैद्य के यहां दिखाकर एम्बुलेंस से गाजियाबाद लौट रहे थे...तभी रास्ते में ही बच्चे ने दम तोड़ दिया...
बता दें कि शहर लगातार इन दिनों कुत्तों का आतंक देखने को मिल रहा है...मोहल्ले के कई बच्चों को इन कुत्तों ने काटा भी है...कुत्ते को खुले में रहते है... बच्चे के माता पिता और मोहल्ले के कुछ जिम्मेदार लोग बच्चे को लेकर इलाज के लिए भटक रहे है...लेकिन उन्हें कही भी सही इलाज नहीं मिल रहा है...जिसको लेकर बच्चों के परिजनों काफी गुस्सा देखा जा रहा है...
ये भी पढ़ें:- मुजफ्फरनगर: अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र की पिटाई मामले में SC का एक्शन, योगी सरकार को भेजा नोटिस
दिल्ली: स्कूल में अल्पसंख्यक समुदाय के एक बच्चे की पिटाई का मामले में सुप्रीम कोर्ट उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। नोटिस जारी कर कोर्ट ने 25 सितम्बर को सरकार को जवाब दाखिल करने को कहा है साथ ही पीड़ित छात्र और स्वजन की सुरक्षा की व्यवस्था पर जानकारी तलब की है। महात्मा गांधी के पोते तुषार गांधी ने सुप्रीम कोर्ट ये से अपील करते हुए शिक्षिका के खिलाफ उचित एक्शन लिए जाने की मांग की है।