Edited By Ramkesh,Updated: 13 Sep, 2023 05:37 PM
#GhosiBypoll #OmprakashRajbhar #MauNews
घोसी उपचुनाव खत्म हो चुका है...लेकिन, जुबानी जंग और आरोप-प्रत्यारोप की आधी अभी शांत नहीं हुई है...जिसकी रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है...जी हां, हम बात कर रहे हैं समाजवादी पार्टी और सुभासपा की यानी अखिलेश...
मऊ: घोसी उपचुनाव खत्म हो चुका है...लेकिन, जुबानी जंग और आरोप-प्रत्यारोप की आधी अभी शांत नहीं हुई है...जिसकी रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है...जी हां, हम बात कर रहे हैं समाजवादी पार्टी और सुभासपा की यानी अखिलेश यादव और ओपी राजभर की...जिनके कटाक्ष यूपी की राजनीति में भूचाल मचा रखा है.
बता दें कि घोसी चुनाव हारने के बाद सुभासपा के अध्यक्ष ओपी राजभर पहली बार मऊ पहुंचे...जहां वो लोगों के बीच पहुंचते ही अखिलेश यादव पर हमला बोलने लगे...मीडिया से बातचीत में सुभासपा अध्यक्ष राजभर ने कहा कि घोसी की जनता ने जो जनादेश दिया वो हमें स्वीकार है...जो कमियां रह गई थी उसको सुधार कर आगामी चुनाव में हम एनडीए के साथ मैदान में रहेंगे...कहा कि समाजवादी पार्टी पिछड़ों का हक लूटने का काम करती है.. वहीं,
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी पिछड़ों का हक दिलाने का काम करती है...आपको बता दें कि ओपी राजभर का कहना है कि सुभासपा की बढ़ती लोकप्रियता से समाजवादी पार्टी बौखला गई है..वह लगातार ओमप्रकाश राजभर पर निशाना साध रही है.. सपा के नेता और उनके कार्यकर्ता लगातार सोशल मीडिया पर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं...