राम मंदिर निर्माण को लेकर विहिप की ओर से संत सम्मेलन में हो सकती है घोषणा

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 19 Jan, 2020 10:16 AM

vhp may announce announcement for construction of ram temple in sant seminar

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर तैयारियां जोरों से शुरू हो गई हैं। ऐसे में राम मंदिर निर्माण को लेकर विश्व हिंदू परिषद की ओर से माघ मेले...

अयोध्याः अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर तैयारियां जोरों से शुरू हो गई हैं। ऐसे में राम मंदिर निर्माण को लेकर विश्व हिंदू परिषद की ओर से माघ मेले में 21 जनवरी को आयोजित संत सम्मेलन में इसकी घोषणा होने की संभावना है।

बता दें कि 20 जनवरी को विहिप केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक में मंदिर निर्माण की तारीख पर मुहर लगाई जाएगी। इसके अलावा समान नागरिक संहिता, राष्ट्रीय जनसंख्या नीति पर कानून बनाने का प्रस्ताव संत सम्मेलन के माध्यम से केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।

माघ मेला में आए विहिप के केंद्रीय उपाध्यक्ष जिवेश्वर मिश्र और केंद्रीय मंत्री अशोक तिवारी ने भी इस बात के संकेत दिए हैं। सीधे तौर पर उन्होंने यह भी कहा कि संत सम्मेलन में ही मंदिर निर्माण की तारीख घोषित होगी। उधर विहिप भले ही संत सम्मेलन से मंदिर निर्माण की तारीख की घोषणा कर दे, लेकिन यह तभी संभव होगा जब मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट का गठन हो।

चर्चा है कि मंदिर निर्माण के लिए बनाए जाने वाले ट्रस्ट में विहिप के भी कुछ प्रमुख पदाधिकारियों को शामिल किया जाना लगभग तय है। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!