वाराणसीः CCTV  में कैद होती बेरोकटोक चक्कर काटते दलालों की करतूत, नहीं चिह्नित हुआ एक भी दलाल

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 09 Mar, 2021 04:10 PM

varanasi handiwork of brokers who are caught in cctv without interruption

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार सरकारी कामों को लेकर बेहद सख्त व सतर्क है। इसी क्रम में पारदर्शिता लाने के लिए वाराणसी जनपद के हरहुआ स्थित संभागीय परिवहन

वाराणसीः उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार सरकारी कामों को लेकर बेहद सख्त व सतर्क है। इसी क्रम में पारदर्शिता लाने के लिए वाराणसी जनपद के हरहुआ स्थित संभागीय परिवहन कार्यालय को क्लोज सर्किट कैमरों से लैस किया गया है। मगर, इन कैमरों की निगरानी के बाद भी दलाल और लिपिकों में इसका खौफ नहीं है। जबकि पटल पर लंबी कतारों के बीच बेरोकटोक दलाल चक्कर काटते रहते हैं।

सीसीटीवी में कैद होता है सारा कांड
बता दें कि आरटीओ, एआरटीओ और आरई के सामने टीवी स्क्रीन पर कैमरे लाइव रहते हैं। दरअसल आरटीओ कार्यालय में सबसे अधिक विवाद और दलालों की दखल का आरोप टेस्ट शाखा पर लगता है। जहां रोज 250 लोगों को ऑनलाइन परीक्षा के लिए बुलाया जाता है। आश्चर्यजनक है कि रूम में सीसीटीवी कैमरे फिट है जिसमें सब कैद होता है। इसके अलावा पंजीयन और फिटनेस पटल पर पूरे दिन दलालों का कब्जा रहता है। इसकी वजह से आम आदमी को काम कराने में कड़ी मशक्कत करनी होती है।

गौरतलब वाहन युग में प्रतिदिन हजारों लोग लाइसेंस नवीनीकरण, डुप्लीकेट, स्थाई लाइसेंस, पंजीयन, फिटनेस, एनओसी सहित अन्य कामों के लिए संभागीय परिवहन कार्यालय पहुंचते हैं। मगर, दलालों के मजबूत चक्र होने के चलते आम आदमी को काम कराने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। पिछले एक साल की बात करें तो इन कैमरों से वहीं आज तक एक भी दलाल चिह्नित नहीं किए जा सके हैं।

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!