Edited By Mamta Yadav,Updated: 05 Jul, 2025 01:50 AM

उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार दबंगों पर कार्रवाई करने का दावा कर रही है। जहां पुलिस का दावा है कि दबंगों के द्वारा अब दबंगई की वारदात को अंजाम दिए जाने से गुरेज़ किया जा रहा है लेकिन पुलिस के इन दावों के उलट मेरठ से तस्वीरें सामने आईं हैं जहां दबंगों के...
Meerut News, (आदिल रहमान): उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार दबंगों पर कार्रवाई करने का दावा कर रही है। जहां पुलिस का दावा है कि दबंगों के द्वारा अब दबंगई की वारदात को अंजाम दिए जाने से गुरेज़ किया जा रहा है लेकिन पुलिस के इन दावों के उलट मेरठ से तस्वीरें सामने आईं हैं जहां दबंगों के द्वारा युवती से की जा रही छेड़छाड़ का विरोध करना उसके परिवारजनों को भारी पड़ गया। जहां छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों के द्वारा युवती के परिजनों के साथ जमकर मारपीट की गई। ये पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई जिसमे साफतौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह दबंगों के द्वारा युवती के परिजनों के साथ मारपीट की जा रही है।

दरअसल, मेरठ के थाना गंगानगर क्षेत्र के खटकाना मोहल्ले में एक दबंग युवक के द्वारा युवती से छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया गया था। जहां युवती ने छेड़छाड़ की जानकारी अपने परिवारजनों को दी तो परिवारजनों ने इस घटना का दबंग से विरोध जताया जिसके चलते दबंग ने अपने और साथियों को मौके पर बुला लिया और युवती के परिवारजनों पर हमला कर दिया। इस दौरान दबंगों के द्वारा युवती के परिवारजनों पर जमकर लाठी डंडे चलाए गए। ये पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

वहीं इस मामले पर क्षेत्राधिकारी सदर देहात का कहना है कि घटना में कुछ लोग घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि घटना का सीसीटीवी पुलिस के पास आ गया है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और घटना को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।