वाराणसीः एयरपोर्ट के लिए चिह्नित गांवों के सीमांकन का काम पूरा, DM द्वारा गठित टीम आज सौंपेगी फाइनल रिपोर्ट

Edited By Pooja Gill,Updated: 14 Nov, 2022 12:53 PM

varanasi demarcation of villages marked for airport

उत्तर प्रदेश के वाराणसी के बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के लिए चुने गए गांवों के सीमांकन के लिए गठित टीम आज अपनी रिपोर्ट एसडीएम को सौंपेगी। फिर एसडीएम द्वारा यह रिपोर्ट...

वाराणसीः उत्तर प्रदेश के वाराणसी के बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के लिए चुने गए गांवों के सीमांकन के लिए गठित टीम आज अपनी रिपोर्ट एसडीएम को सौंपेगी। फिर एसडीएम द्वारा यह रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी। जिसके बाद जमीन अधिग्रहण का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा और फिर जमीन अधिग्रहण का कार्य शुरू किया जाएगा।

बता दें कि एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए चुने गए गांवों के सीमांकन के लिए जिलाधिकारी ने एक टीम का गठन किया था और उस टीम ने सीमांकन का काम पूरा कर लिया है। सोमवार यानी आज टीम फाइनल रिपोर्ट एसडीएम पिंडरा पुष्पेंद्र पटेल को सौंपेंगी। एसडीएम को रिपोर्ट मिलने के बाद वे डीएम को यह रिपोर्ट सौंपेगें। दरअसल, एयरपोर्ट के लिए दूसरे चरण में 350 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होना है। जिसमें रनवे के विस्तार के लिए 109 एकड़, इसके अलावा टर्मिनल भवन, आवासीय परिसर व सुविधाओं को विकसित किया जाना है।

PunjabKesari

जमीन के अधिग्रहण के लिए DM प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजेंगे
साल 2017 में रनवे के विस्तार के लिए 109 एकड़ जमीन चिह्नित कर शासन को रिपोर्ट भेजी गई थी लेकिन अधिग्रहण संबंधी समस्या के कारण राजस्व विभाग से एयरपोर्ट प्रशासन को जमीन नहीं मिल पाई थी। वहीं अधिकारियों के अनुसार एयरपोर्ट विस्तार के लिए हुए सर्वे में बाबतपुर, रघुनाथपुर, मंगारी, करमी, बैकुंठपुर और धरमनपुर आदि गांवों की जमीन अधिग्रहीत की जाएगी। जमीन अधिग्रहण के लिए 12 से 14 करोड़ का खर्च आएगा। इसमें केंद्र व राज्य सरकार अधिग्रहण में आने वाले खर्च का 50-50 फीसदी वहन करेगी। एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए 350 एकड़ जमीन के अधिग्रहण के लिए जिलाधिकारी प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!