Edited By Mamta Yadav,Updated: 09 Jun, 2023 10:57 PM
भारतीय रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए वंदे भारत जैसी सेमी हाईस्पीड ट्रेन चला रही है...मगर, वही वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों के लिए सफर करना एक बड़ी चुनौती बन गई है...दरअसल, लगातार देशभर में कई जगहों से वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी की...
Agra News: भारतीय रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए वंदे भारत जैसी सेमी हाईस्पीड ट्रेन चला रही है...मगर, वही वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों के लिए सफर करना एक बड़ी चुनौती बन गई है...दरअसल, लगातार देशभर में कई जगहों से वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आ रही है... जिसने यात्रियों की सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा पैदा कर दिया है... हाईस्पीड में चलती ट्रेन पर पत्थरबाजी से कई वंदे भारत ट्रेनों को नुकसान हुआ है...
ये तस्वीर हजरत निजामुद्दीन से भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन तक जाने वाली वंदे भारत ट्रेन की है...जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने एक अप्रैल को हरी झंडी दिखाई थी...रानी कमलापति स्टेशन से निजामुद्दीन के बीच ट्रेन के संचालन को अभी सिर्फ दो महीने ही हुए हैं..मगर इन्ही दो महीनों में शरारती तत्वों 30 से ज्यादा कोच की खिड़की के कांच तोड़ चुके हैं... ट्रेन का रखरखाव करने वाला भोपाल रेल मंडल अब तक 16 खिड़की के टूटे कांच बदल चुका है...और अब भी 14 खिड़की में टूटे कांच ही लगे हुए हैं..वहीं, बताया जा रहा है कि इस रूट पर आगरा से हजरत निजामुद्दीन स्टेशन के बीच पत्थरबाजी हो रही है..मगर, जनसंपर्क अधिकारी प्रस्तुति श्रीवास्तव ने आगरा डिवीजन में पत्थरबाजी की घटना से इनकार कर रही हैं...
हालांकि अब ट्रेन पर लगातार हो रही पत्थरबाजी की घटनाओं को रोकने के लिए...कई रूटों पर ट्रेन के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिए पत्थरबाजों को पकड़ने की कवायद भी शुरू हो गई है...ट्रेन में पत्थरबाजी रोकने के लिए भारतीय रेलवे ने कानून में सख्त प्रावधान भी कर रखा है...जिसके तहत अगर कोई शख्स किसी ट्रेन पर लापरवाही में, उकसावे में या फिर जानबूझकर पथराव करता है...तो पकड़े जाने पर उसे एक साल से लेकर 5 साल तक की सजा हो सकती है...