ऑपरेशन सिंदूर ने विश्व को दिया सन्देश…: नितिन अग्रवाल बोले- अब वो भारत नहीं जो दूसरों से मदद मांगे, ये नया भारत जवाब देना जानता है

Edited By Mamta Yadav,Updated: 09 May, 2025 07:02 PM

operation sindoor gave a message to the world nitin agarwal said

उत्तर प्रदेश सरकार में आबकारी राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर हरदोई में कहा अब वह भारत नहीं रह गया है अब भारत जवाब देना जानता है। उन्होंने कहा कि भारत ने जिस तरह से जवाब दिया है विश्व को एक संदेश भी है कि अगर भारत पर हमला हुआ तो...

Hardoi News, (मनोज तिवारी): उत्तर प्रदेश सरकार में आबकारी राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर हरदोई में कहा अब वह भारत नहीं रह गया है अब भारत जवाब देना जानता है। उन्होंने कहा कि भारत ने जिस तरह से जवाब दिया है विश्व को एक संदेश भी है कि अगर भारत पर हमला हुआ तो भारत चुप नहीं बैठेगा और भारत जवाब देगा।
PunjabKesari
हरदोई में विवेकानंद सभागार में मंत्री नितिन अग्रवाल ने विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक की। सभागार परिसर में पहुँचने पर मंत्री को गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया सभागार में समीक्षा प्रारम्भ होने के पूर्व जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने मंत्री का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इसके उपरांत सिंचाई विभाग द्वारा पीपीटी के माध्यम से संभावित बाढ़ से निपटने की रणनीति के बारे में जानकारी दी गयी। मंत्री ने कहा कि बाढ़ से निपटने की सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाये। उन्होंने कहाकि प्रत्येक विधानसभा में 100 विद्यालयों को चिन्हित कर उन स्कूलों में खेल के मैदान का निर्माण कराया जाये जिससे बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास हो सके।

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री ने कहा कि जिस तरह से आतंकवाद को पनाह देने वाले देश पाकिस्तान में बैठे आतंकियों ने पहलगाम में कायराना घटना को अंजाम दिया भारत ने उसका जवाब देना शुरू किया है। पूरे देश को भारत की सेना पर गर्व है। अब वह भारत नहीं रह गया है जिस तरह से जवाब दिया जा रहा है यह जवाब विश्व को भी एक संदेश है कि अगर भारत पर आक्रमण हुआ तो भारत भी जवाब देना जानता है चुप नहीं बैठेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!