दलितों संग बर्बरता: दबंगों के खिलाफ कारर्वाई नहीं करने वाले SI व 2 सिपाही निलंबित

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 15 Oct, 2020 08:01 AM

vandalism with dalits si and 2 soldiers suspended for not acting bullies

उत्तर प्रदेश में ललितपुर के सदर कोतवाली थानाक्षेत्र में दलितों के साथ मारपीट और बर्बरता मामले में दबंगों के खिलाफ कारर्वाई नहीं करने वाले एक उपनिरीक्षक

ललितपुर: उत्तर प्रदेश में ललितपुर के सदर कोतवाली थानाक्षेत्र में दलितों के साथ मारपीट और बर्बरता मामले में दबंगों के खिलाफ कारर्वाई नहीं करने वाले एक उपनिरीक्षक (एसआई) और दो सिपाहियों को बुधवार को निलंबित कर दिया गया। मामले में रसूखदार दबंगों के खिलाफ कारर्वाई में लापरवाही बरतने वाले उपनिरीक्षक जय करण सिंह और सिपाही बृजमोहन यादव व रवीश कुमार को पुलिस अधीक्षक मिर्जा मंजर वेग ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

बता दें कि सदर कोतवाली अन्तर्गत ग्राम रोड़ा निवासी पीड़ित अमर पुत्र काशीराम के दिए गए शिकायती पत्र के आधार पर सदर कोतवाली पुलिस ने आरोपी सोनू पुत्र फूलसिंह सहित तीन के विरूद्ध 323 504 506 3(1) एससी एसटी एक्ट में मामला पंजीकृत कर एक मात्र आरोपी छोटू यादव की गिरफ्तारी कर ली,लेकिन शेष दो नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी में पुलिस द्वारा हीलाहवाली बरती गई। यह भी जानकारी मिली है कि सोनू पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह साइको किस्म का अपराधी है, जिसे अपराध करने का जुनून सवार रहता है । इसने दलितों की बेरहमी से मारपीट कर उन्हें मानव मूत्र पिलाने का भी प्रयास किया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!