Edited By Pooja Gill,Updated: 01 May, 2023 11:41 AM
उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला शुरु होने से एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है। मई महीने की शुरुआत में हो रही बारिश से लोगों को भयंकर गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक, आज प्रदेश की राजधानी लखनऊ, गोरखपुर, बस्ती, बांदा, समेत...
लखनऊः उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला शुरु होने से एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है। मई महीने की शुरुआत में हो रही बारिश से लोगों को भयंकर गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक, आज प्रदेश की राजधानी लखनऊ, गोरखपुर, बस्ती, बांदा, समेत कई इलाकों में बारिश हो सकती है और बारिश का यह सिलसिला 4 मई तक जारी रहेगा और बारिश के साथ आंधी तूफान आने का अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ेंः UP में आंधी-तूफान का अलर्ट, बदायूं, जालौन, रामपुर सहित इन राज्यों में बरस सकते हैं ओले
यह भी पढ़ेंः आजम खान बोले- किसी की हिम्मत टक्कर की नहीं है, हम ना किसी से डरे थे ना डरे हैं...
बता दें कि, प्रदेश में शनिवार और रविवार को कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हुई और आज यानी सोमवार सुबह से ही मेरठ समेत कई इलाकों में बरसात हो रही है। बारिश के चलते दिन का तापमान 30 डिग्री से नीचे आ गया और बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले तीन दिन आंधी तूफान के साथ यूपी के कई जिलों में बारिश होगी।

यह भी पढ़ेंः अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर बोला हमला, कहा- 'गोरखपुर में बरसात के दिनों में सड़क पर गाड़ी नहीं नाव चलती'
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में आज बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर. चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है।