Edited By Mamta Yadav,Updated: 23 Feb, 2023 10:36 PM
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जिले में पुलिस (Police) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल, रामराज क्षेत्र में पुलिस ने बृहस्पतिवार को नशीले पदार्थों (Drugs) के तस्करों (Smugglers) के एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते...
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जिले में पुलिस (Police) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल, रामराज क्षेत्र में पुलिस ने बृहस्पतिवार को नशीले पदार्थों (Drugs) के तस्करों (Smugglers) के एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए उसके 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी शकील अहमद ने बताया कि पुलिस के एक दल ने रामराज थाना क्षेत्र के गंगा बैराज चेक पोस्ट के पास एक ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली, जिसमें से करीब 25 लाख रुपये कीमत का 838 किलोग्राम डोडापोस्त व करीब 67 लाख रुपये कीमत की 400 इन्वर्टर बैट्रियां बरामद हुई। उन्होंने बताया कि इस मामले में मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में सालेंद्र सिंह, पंजाब निवासी जितेंद्र और पश्चिम बंगाल निवासी शंभू घोष को गिरफ्तार किया गया है।
अहमद के मुताबिक, आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे झारखंड से लेकर पंजाब और हरियाणा तक मादक पदार्थों की तस्करी करते हैं। बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।