UP: कैब खराब हुई तो बेरोजगार हुए दो युवक, फिर You Tube देख बनाने लगे नकली नोट... गिरफ्तार

Edited By Mamta Yadav,Updated: 15 Apr, 2022 12:55 PM

up two youths became unemployed when the cab broke down

उत्तर प्रदेश के नोएडा में इकोटेक -थानाक्षेत्र में पुलिस ने यूट्यूब पर देख कर नकली नोट बनाने वाले गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से ने 14 नकली नोट तथा लैपटॉप, एक प्रिंटर बरामद किया है।

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में इकोटेक -थानाक्षेत्र में पुलिस ने यूट्यूब पर देख कर नकली नोट बनाने वाले गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से ने 14 नकली नोट तथा लैपटॉप, एक प्रिंटर बरामद किया है।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस ने शुक्रवार दोपहर को एक सूचना के आधार पर त्रिवेंद्र तथा विकास सिंह को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि दोनों के पास से पुलिस ने 100 रूपए के 14 नकली नोट ,एक लैपटॉप, एक प्रिंटर, एक ब्लेड पेपर कटिंग, एक पैमाना तथा अन्य दस्तावेज बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को बताया है कि दोनों कैब चलाने का काम करते थे और इनकी कार खराब हो गई, जिसकी वजह से ये लोग 15-20 दिन से बेरोजगार थे। दोनों का कहना था कि उन्होंने यूट्यूब पर नकली नोट बनाने का वीडियो देखा तथा फिर नकली नोट बनाकर वे उसे बाजार में चलाने लगे।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!