UP Politics: मंगलसूत्र विवाद में कूदे अफजाल अंसारी, PM मोदी के साथ स्मृति ईरानी और हेमा मालिनी पर साधा निशाना

Edited By Mamta Yadav,Updated: 27 Apr, 2024 09:03 PM

up politics afzal ansari jumps into mangalsutra controversy

गाजीपुर में सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलसूत्र पर दिए बयान को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। इस दौरान अपनी प्रतिक्रिया देते स्मृति ईरानी और हेमा मालिनी पर तंज कसा है।

Ghazipur News: गाजीपुर में सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलसूत्र पर दिए बयान को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। इस दौरान अपनी प्रतिक्रिया देते स्मृति ईरानी और हेमा मालिनी पर तंज कसा है।
PunjabKesari
स्मृति ईरानी अपनी सहेली के मंगलसूत्र की रक्षा करने गई थी क्या?
बता दें कि शनिवार को समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अफजाल अंसारी को लेफ्ट विंग की पार्टियों ने संयुक्त रूप से समर्थन दे दिया। स्थानीय भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के दफ्तर में सभी कम्युनिस्ट घटक दलों के साथ सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने संयुक्त रूप से बैठक की। साथ ही उन्होंने स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ भी एक बैठक की और चुनावी रणनीति पर बात की। इस दौरान अंसारी ने कहा कि जो अपना मंगलसूत्र देकर आये थे, उसकी रक्षा कर लें। हेमा मालिनी ने जो किया...धर्मेंद्र की पहली पत्नी के मंगलसूत्र की रक्षा कर लें। स्मृति ईरानी अपनी सहेली के मंगलसूत्र की रक्षा करने नहीं गई। पीएम मोदी पर हमला करते हुए अंसारी ने कहा कि जो खुद मंगलसूत्र की कद्र नहीं किये,वो सवाल खड़ा कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया माहिलाएं सबसे अधिक गुस्से में हैं।
PunjabKesari
गौरतलब है कि पीएम मोदी राजस्थान के बांसवाड़ा में एक चुनावी जनसभा में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा था कि, 'ये कांग्रेस का मेनिफेस्टो कह रहा है कि वो मां-बहनों के गोल्ड का हिसाब करेंगे। उसकी जानकारी लेंगे और फिर उसे बांट देंगे और उनको बांटेंगे जिनको मनमोहन सिंह की सरकार ने कहा था संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है। भाइयों-बहनों ये अर्बन नक्सल की सोच, मेरी मां-बहनों, ये आपका मंगलसूत्र भी नहीं बचने देंगे। ये यहां तक जाएंगे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!