दिल्ली ब्लास्ट के बाद यूपी में अलर्ट, CM योगी का सख्त निर्देश- संवेदनशील इलाकों में पुलिस करें कड़ी निगरानी

Edited By Ramkesh,Updated: 10 Nov, 2025 08:27 PM

up on high alert after delhi blasts cm yogi issues strict directive  police to

राजधानी में लाल किले के पास खड़ी एक कार में सोमवार शाम जबरदस्त विस्फोट हुआ इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है। घटना की गंभीरता को देखते हुए सीएम योगी ने प्रदेश में अलर्ट घोषित कर दिया है।

लखनऊ: राजधानी में लाल किले के पास खड़ी एक कार में सोमवार शाम जबरदस्त विस्फोट हुआ इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है। घटना की गंभीरता को देखते हुए सीएम योगी ने प्रदेश में अलर्ट घोषित कर दिया है। सीएम योगी ने संवेदनशील इलाकों में पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए है। प्रमुख-स्थानों, धार्मिक स्थानों, बाजारों, भीड़-भाड़ वाले इलाकों में कड़ी निगरानी के निर्देश दिए है। सोशल मीडिया व अफवाहों की सक्रिय मॉनिटरिंग और संवेदनशील जिलों व स्थानों में ड्रोन, पर्यवेक्षण जैसी तकनीकी गतिविधियों पर नियंत्रण व निगरानी करने के सख्त निर्देश दिए है। 

आप को बता दें कि दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर एक के पास एक कार में विस्फोट होने से 8 लोगों की मौत हो गई है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार, वाहन में विस्फोट आज सोमवार शाम को हुई और तीन से चार वाहनों में भी आग लग गई। इस हादसे में 12 से ज्यादा लोग घायल हुए है। विस्फोट के दृश्यों में जलती हुई कारों से आग की लपटें और धुआं उठता दिखाई दिया।  “विस्फोट के कारण आसपास खड़े कई वाहनों के परखच्चे उड़ गए। फिलहाल दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!