UP News: घोसी उप चुनाव में दारा सिंह चौहान को उम्मीदवार बनाएगी BJP, कोर कमेटी की बैठक में लगी मुहर

Edited By Pooja Gill,Updated: 11 Aug, 2023 11:11 AM

up news bjp will nominate

UP News: उत्तर प्रदेश में अगले साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले है। लेकिन उससे पहले होने वाले घोसी विधानसभा उप चुनाव पर सभी की नजरें टिकी हुई है। मऊ जनपद की घोसी विधानसभा सीट पर 5 सितंबर को मतदान होना है...

UP News (अश्वनी सिंह): उत्तर प्रदेश में अगले साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले है। लेकिन उससे पहले होने वाले घोसी विधानसभा उप चुनाव पर सभी की नजरें टिकी हुई है। मऊ जनपद की घोसी विधानसभा सीट पर 5 सितंबर को मतदान होना है, जबकि मतों की गिनती 8 सितंबर को की जानी है। इसके लिए सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है। भाजपा ने इस सीट को हासिल करने के लिए दारा सिंह चौहान के नाम पर मोहर लगाई है। दारा सिंह चौहान घोसी विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी होंगे।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः Rain In UP: पूर्वी यूपी के 13 जिलों में गरज-चमक के साथ होगी भारी बारिश, IMD का येलो अलर्ट जारी

बता दें कि पिछले दिनों दारा सिंह चौहान सपा का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने घोसी के विधायक पद से इस्तीफा दिया था। दारा सिंह के इस्तीफा देने के बाद घोसी विधानसभा सीट खाली थी। निर्वाचन आयोग ने घोसी में 5 सितंबर को उप चुनाव कराने का कार्यक्रम जारी किया है। बृहस्पतिवार को दारा सिंह चौहान ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह से मुलाकात की। चौधरी और धर्मपाल ने उन्हें उप चुनाव की तैयारी शुरू करने के संकेत दिए।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः Gyanvapi ASI Survey: वाराणसी कोर्ट ने ज्ञानवापी परिसर के ASI सर्वे की मीडिया कवरेज पर लगाई रोक

दारा सिंह को प्रत्याशी बनाने का प्रस्ताव राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजा जाएगा
इसके बाद गुरुवार शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में आयोजित कोर कमेटी की बैठक में घोसी सीट पर दारा सिंह को प्रत्याशी बनाने का निर्णय हुआ। इस सीट से उम्मीदवार बनाने के लिए उनके नाम पर मुहर लग गई। प्रदेश नेतृत्व की ओर से दारा सिंह को प्रत्याशी बनाने का प्रस्ताव राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजा जाएगा।  

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!