Edited By Pooja Gill,Updated: 11 Aug, 2023 09:48 AM

Rain In UP (अश्वनी सिंह): उत्तर प्रदेश में अगस्त महीने से शुरू हुई बारिश का सिलसिला अभी जारी है। बीते सप्ताह में जहां 28 % बारिश हुई। जिससे लोगों को प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली। महीने की शुरुआत में मानसून एक बार फिर एक्टिव...
Rain In UP (अश्वनी सिंह): उत्तर प्रदेश में अगस्त महीने से शुरू हुई बारिश का सिलसिला अभी जारी है। बीते सप्ताह में जहां 28 % बारिश हुई। जिससे लोगों को प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली। महीने की शुरुआत में मानसून एक बार फिर एक्टिव हो गया था, लेकिन अब अलनीनो के असर से मानसून कमजोर पड़ रहा है। प्रदेश के कई हिस्सों में गहरे बादल छा जाते है, मानसून के कमजोर होने की वजह से बारिश नहीं होती। इसी बीच आज मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी में13 जिलों में जोरदार बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में बारिश के अनुमान
मौसम विभाग के मुताबिक गोरखपुर ,बस्ती, संतकबीर नगर महाराजगंज ,लखीमपुर खीरी कुशीनगर, देवरिया, श्रावस्ती बहराइच ,सीतापुर, बलरामपुर गोंडा में बारिश के साथ साथ गलत चमक होने का अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी लखनऊ में हल्की बारिश के आसार मौसम विभाग के अनुसार 11 अगस्त को लखनऊ में बादल छाए रहेंगे कुछ स्थानों पर कल की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार पिछले कई दिनों से कानपुर व प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश एवं मध्यम वर्षा की चेतावनी जारी की गई थी इसके बावजूद हल्की बूंदाबांदी तक ही रह गई।

बीते 1 सप्ताह से 28% ज्यादा हुई बारिश
मौसम विभाग के अनुसार अलनीनो के असर से कई जिलों में क्षेत्रों में मानसून कमजोर हो गया है, लेकिन पूर्वी और पश्चिमी यूपी के जिलों में अधिक बारिश से यूपी में बारिश कार्यकाल मेंटेन हो रहा है। बीते 1 सप्ताह की बात की जाए तो बारिश रोजाना दर्ज की जा रही है, 3 अगस्त से 9 अगस्त के बीच यूपी में 28 से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। यूपी में सबसे ज्यादा गोरखपुर में 7.2 मिमी दर्ज की गई। वहीं, बीते 24 घंटे में बहराइच बलिया, बलरामपुर, बस्ती, देवरिया, गोरखपुर, महाराजगंज, संतकबीर नगर, मऊ, कौशांबी, मुरादाबाद, सिद्धार्थ नगर, सीतापुर, श्रावस्ती जिलों में बारिश दर्ज की गई है।