Edited By Anil Kapoor,Updated: 05 May, 2023 11:31 AM
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी (Nand Gopal Nandi) को फोन (Phone) पर जान से मारने की धमकी (Threat) मिली है। जिसके बाद मंत्री ने लखनऊ (Lucknow) के हजरतगंज थाने में अज्ञात शख्स के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कराई है।...
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी (Nand Gopal Nandi) को फोन (Phone) पर जान से मारने की धमकी (Threat) मिली है। जिसके बाद मंत्री ने लखनऊ (Lucknow) के हजरतगंज थाने में अज्ञात शख्स के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कराई है। मामले का पता लगते ही पुलिस (Police) हरकत में आई और जांच पड़ताल शुरु कर दी। बताया जा रहा है कि मंत्री को सरकारी नंबर पर कॉल आया था, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस (Police) मामले की जांच (Investigation) में जुटी है।
19 अप्रैल को मंत्री नंद गोपाल नंदी के सरकारी फोन पर आया था धमकी भरा कॉल
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी के सरकारी फोन पर कई नंबरों से फोन आया, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। इसके तुरंत बाद मंत्री नंद गोपाल नंदी ने 4 मोबाइल नंबरों को लेकर हजरतगंज कोतवाली में शिकायत देकर मामला दर्ज कराया है। वहीं पुलिस का कहना है कि 19 अप्रैल को मंत्री नंद गोपाल नंदी के सरकारी फोन पर धमकी भरा कॉल आया था। अब इस मामले में 3 मई को एफआईआर दर्ज कराई गई है।