UP में सफर हुआ सस्ता! इतने प्रतिशत घटा बसों का किराया, CM Yogi ने प्रदेशवासियों को दिया दिवाली गिफ्ट

Edited By Purnima Singh,Updated: 01 Oct, 2025 05:13 PM

up government to reduce roadways bus fares by 10 percent

उत्तर प्रदेश सरकार ने दशहरा और दीपावली के त्यौहारों के मौके पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) द्वारा संचालित सभी वातानुकूलित बसों के किराये में 10 प्रतिशत तक की कटौती की घोषणा की है....

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने दशहरा और दीपावली के त्यौहारों के मौके पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) द्वारा संचालित सभी वातानुकूलित बसों के किराये में 10 प्रतिशत तक की कटौती की घोषणा की है। लखनऊ में जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, किराये में यह रियायत अगली सूचना तक जारी रहेगी। प्रदेश के परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य यात्रियों को अधिक आरामदायक और किफायती यात्रा अनुभव प्रदान करना है। 

उन्होंने बताया कि किराए में यह कमी जनरथ, पिंक, शताब्दी, वोल्वो और एसी स्लीपर बस सेवाओं पर लागू होगी। हालांकि, यह रियायत एक जनवरी 2024 के बाद से नई पंजीकृत वातानुकूलित बसों पर लागू नहीं होगी। सिंह ने यह भी निर्देश दिया कि बस चालकों और परिचालकों को अधिक यात्रियों को आकर्षित करने के लिए प्रेरित किया जाए ताकि इस रियायत से निगम का राजस्व प्रभावित न हो। 


 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!