Edited By Mamta Yadav,Updated: 22 May, 2023 11:32 PM

बीते दिन मेंहदावल थाना क्षेत्र के बढ़या स्थित राप्ती नदी (Rapti River) में नहाने (Bath) के दौरान हादसा (Accident) हो गया था। जिसे सोमवार को कड़ी मशक्कत के बाद राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की टीम ने राप्ती नदी में डूबे युवक अफरोज के शव को बाहर निकाल...
संतकबीरनगर (मिथिलेश कुमार धुरिया): बीते दिन मेंहदावल थाना क्षेत्र के बढ़या स्थित राप्ती नदी (Rapti River) में नहाने (Bath) के दौरान हादसा (Accident) हो गया था। जिसे सोमवार को कड़ी मशक्कत के बाद राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की टीम ने राप्ती नदी में डूबे युवक अफरोज के शव को बाहर निकाल लिया। गोरखपुर जनपद के पीपीगंज कस्बे के निवासी चार दोस्त देर शाम रविवार को राप्ती नदी में नहाने आए थे। जिसमे अफरोज डूब गया था, जिसकी तलाश की जा रही थी।

मेंहदावल थाना क्षेत्र के नौलखा चौकी अंतर्गत खैरा माता मंदिर के पास गोरखपुर जनपद के पीपीगंज थाना क्षेत्र निवासी चार दोस्त अफरोज (20) पुत्र अब्दुल, वसीम अंसारी (17) पुत्र मुस्तफा हुसैन, देवव्रत यादव (24) पुत्र योगेंद्र यादव, रामधनी (21) बोलेरो से रविवार को नहाने आए थे। जिसमें अफरोज उर्फ राज (20) वर्ष पुत्र अब्दुल उर्फ भोला निवासी बापूनगर नहाते वक्त गहरे पानी मे डूब गया। घटना की जानकारी के बाद नौलखा चौकी प्रभारी घटना स्थल पहुँचे और स्थानीय गोताखोर के माध्यम से अफरोज की तलाश कराई गई, लेकिन कही कुछ पता नही चल पाया। इसके बाद सूचना एसडीआरएफ को दी गई।
पुलिस, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम ने आज सोमवार की सुबह 6 बजे से सर्च अभियान शुरू किया और दोपहर 2 बजे के आसपास युवक के शव को बरामद किया।
प्रभारी निरीक्षक मेहदावल रविंद्र सिंह ने बताया एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीम के संयुक्त सर्च अभियान में अफरोज का शव बरामद हुआ है। आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।