हर साल की तरह इस साल भी शहीद पायलट विशाल पांडे के परिवार से मिले यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय,  बहनों से बंधवाई राखी

Edited By Anil Kapoor,Updated: 31 Aug, 2023 12:40 PM

up congress president tied rakhi to the sisters of martyr vishal pandey

Varanasi News: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय हर साल की तरह इस साल भी रक्षा बंधन के अवसर पर हुकुलगंज इलाके में भारतीय वायु सेना के शहीद पायलट विशाल पांडे के परिवार से मिले और उनकी बहनों से राखी बंधवाई। वाराणसी जिले के रहने वाले पायलट विशाल...

Varanasi News: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय हर साल की तरह इस साल भी रक्षा बंधन के अवसर पर हुकुलगंज इलाके में भारतीय वायु सेना के शहीद पायलट विशाल पांडे के परिवार से मिले और उनकी बहनों से राखी बंधवाई। वाराणसी जिले के रहने वाले पायलट विशाल पांडे 27 फरवरी 2019 को कश्मीर के बडगाम में एमआई 17 विमान दुर्घटना में मारे गए थे। विशाल पांडे के पिता विजय शंकर पांडे ने बताया ‘‘हर साल की तरह इस बार भी बहुत अच्छा लगा जब रक्षाबंधन पर अजय राय और अन्य कांग्रेस नेता घर आए और मेरी बेटियों से राखी बंधवाई।

अजय राय हर साल रक्षाबंधन में उनकी बेटियों से राखी बंधवाते हैं: शंकर पांडे
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और अजय राय उनके परिवार से संपर्क बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा, "प्रियंका गांधी ने मेरी बेटी वैष्णवी का दाखिला इंदौर की रेनेसां यूनिवर्सिटी में कराया और मेरी बेटी अब अपना कोर्स पूरा कर नौकरी कर रही है। शंकर पांडे ने बताया कि उनके बेटे के देहांत के बाद से ही अजय राय हर साल रक्षाबंधन में उनकी बेटियों से राखी बंधवाते हैं। विशाल पांडे दो बहनों सहित चार भाई-बहनों के परिवार में सबसे बड़े थे।

भारत मां के वीर सपूत शहीद विशाल पांडे को हम सलाम करते हैं: अजय राय
राय ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ''देश की खातिर अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारत मां के वीर सपूत शहीद विशाल पांडे को हम सलाम करते हैं। वह भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी वीरता के जरिए उनकी उपस्थिति कायम है। इसे अब भी हमारे बीच महसूस किया जा सकता है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "शहीद विशाल पांडे की छोटी बहनों को अकेला महसूस नहीं होना चाहिए। उनके भाई के नुकसान की भरपाई नहीं की जा सकती, लेकिन हम यह आश्वासन जरूर देते हैं कि हम उनके परिवार के सदस्यों के साथ हर कदम, हर पल, हर पल खड़े हैं।

विशाल पांडे के परिवार से बड़े-बड़े वादे किए गए थे, लेकिन वे अब भी अधूरे: अजय राय
आपको बता दें कि एक सवाल के जवाब में कांग्रेस नेता ने अफसोस जताया कि देश की खातिर अपनी जान न्योछावर करने वाले विशाल पांडे के परिवार से बड़े-बड़े वादे किये गये थे, लेकिन वे अब भी अधूरे हैं। उन्होंने कहा कि परिवार से शहीद विशाल पांडे की मूर्ति लगवाने, उनके नाम पर सड़क का नामकरण करने, गेट बनवाने और न जाने क्या-क्या वादे किए गए लेकिन कुछ भी नहीं किया गया। राय ने कहा  कि इससे साफ पता चलता है कि मोदी-योगी सरकार के मन में शहीदों के प्रति न तो सम्मान है और न ही सहानुभूति।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!