UP में बेखौफ बदमाशः कार से जा रही 3 लड़कियों को बीच सड़क पर पीटा

Edited By Ajay kumar,Updated: 18 Feb, 2020 02:34 PM

unscrupulous miscreants in up 3 girls going by car beaten on the road

बेलगाम होते...बेखौफ बदमाश और उत्तर प्रदेश का गहरा नाता है। यह बदमाश शर्मनाक से शर्मनाक कांड भी आराम से करके निकल जाते हैं और प्रशासन...

कानपुरः बेलगाम होते...बेखौफ बदमाश और उत्तर प्रदेश का गहरा नाता है। यह बदमाश शर्मनाक से शर्मनाक कांड भी आराम से करके निकल जाते हैं और प्रशासन शून्य नजर आता है। ऐसा ही मामला सामने आया कानपुर से जहां दबंगों ने स्वाफ्ट डिजायर से जा रही 3 लड़कियों को कार से निकालकर बीच सड़क पर बुरी तरह से पीटा और कार को ईंट पत्थर से मार कर तोड़ दिया। शर्मनाक करतूत करने के बाद दबंग पुलिस व्यवस्था को धता बताते हुए चलते बनें।

चौकी से महज 10 कदम की दूरी पर हुई घटना
बता दें कि मामला थाना जूही के आनंदपुरी चौकी के पास की है। आश्चर्य की बात यह है कि बदमाशों में इतनी हिम्मत आई कहां से कि चौकी से महज 10 कदम की दूरी पर सारी घटना को अंजाम दे दिया। साथ ही घटना यह भी बताती है कि दबंगों में अब पुलिस का थोड़ा सा भी भय नहीं रह गया है।
PunjabKesari
हम रो रहे थे...वे थप्पड़ पर थप्पड़ मारे जा रहे थे 
वहीं एक पीड़िता ने रोते हुए बताया कि ‘ हमें यह भी नहीं मालूम की उन लोगों ने हमें क्यों मारा, हमारी कार उनसे जरा सा टकरा गई थी। वे हमें थप्पड़ पर थप्पड़ मारे जा रहे थे। हम रो रहे थे मगर वे मारने पर तूले थे। युवती ने बताया कि सारे दबंग स्थानिय हैं।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!