फिल्म कलाकारों को डरा रही है उद्घव सरकार: मोहसिन रजा

Edited By Ramkesh,Updated: 02 Dec, 2020 03:18 PM

uddhav sarkar is scaring film artists mohsin raza

उत्तर प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने महाराष्ट्र की उद्घव सरकार पर जमकर तंज कसा है। उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अंडरवर्ल्ड डॉन का दबाव बना कर बॉलीवुड को धमका रही है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने महाराष्ट्र की उद्घव सरकार पर जमकर तंज कसा है। उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा किअंडरवर्ल्ड डॉन का दबाव बना कर बॉलीवुड को धमका रही है। महाराष्ट्र में कानून का राज खत्म हो गया है। सरकार अंडरवर्ल्ड डॉन के इशारे पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि बहुत से फिल्म निर्माता, निर्देशक व कलाकार मुंबई छोड़कर उत्तर प्रदेश आना चाहते हैं लेकिन उन्हें अंडरवर्ल्ड डॉन के जरिए धमकाया जा रहा है।

गौरतलब है कि यूपी सरकार द्वारा प्रदेश में फिल्म सिटी बनाए जाने व उद्योगों के लिए बेहतर माहौल मुहैया कराए जाने के दावे पर मुख्यमंत्री उद्घव ठाकरे ने कहा था कि महाराष्ट्र मैग्नेटिक राज्य है। उद्योगपतियों में आज भी महाराष्ट्र का आकर्षण कायम है। राज्य का कोई भी उद्योग बाहर नहीं जाएगा बल्कि अन्य राज्यों के उद्योगपति भी महाराष्ट्र में ही उद्योग लगाएंगे। मोहसिन रजा ने कहा कि सीएम योगी के महाराष्ट पहुंचने पर वहां की सरकार डर गई है। कलाकार मुख्यमंत्री योगी पर भरोसा जता रहे हैं उससे तो यही लगता है कि मैग्नेटिक पावर तो योगी में है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!