‘Reviving Islam; ग्रुप से जुड़े 2 आरोपी गिरफ्तार, देश विरोधी षड्यंत्र...3 एडमिन और 400 पाकिस्तान सदस्य, ATS को मिली बड़ी सफलता

Edited By Imran,Updated: 04 Aug, 2025 06:41 PM

two accused of plotting against india arrested

उत्तर प्रदेश में ATS ने भारत विरोधी आपराधिक षड्यंत्र रचने व साम्प्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।  इस कार्रवाई के तहत एटीएस ने देश विरोधी तत्वों पर सतर्क निगरानी रखते हुए एक व्हाट्सएप ग्रुप “Reviving Islam” का पता...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में ATS ने भारत विरोधी आपराधिक षड्यंत्र रचने व साम्प्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।  इस कार्रवाई के तहत एटीएस ने देश विरोधी तत्वों पर सतर्क निगरानी रखते हुए एक व्हाट्सएप ग्रुप “Reviving Islam” का पता लगाया, जिसमें 3 एडमिन सहित लगभग 400 पाकिस्तानी सदस्य शामिल हैं। यह ग्रुप संदिग्ध गतिविधियों का केंद्र बन गया था।

छानबीन करने के दौरान एटीएस को पता चला कि इस ग्रुप में एक ऐसा मोबाइल नंबर जुड़ा है जो उत्तर प्रदेश का है। उस नंबर का धारक अजमल अली पुत्र असगर खान, निवासी ग्राम-देहरा, निकट अमरोहा, पोस्ट-अव्वलपुर, थाना-नौगावा सादात, जिला अमरोहा है। फिलहाल आरोपी को थाना-नौगावा से गिरफ्तार कर लिया गया है।

जब एटीएस ने आरोपी अजमल से पूछताछ की तो उसने सच को कबूला और बताया कि वह  “Reviving Islam” ग्रुप के अलावा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कई पाकिस्तानी व्यक्तियों के संपर्क में था। इंस्टाग्राम आईडी से जुड़ा था, जिसका प्रयोगकर्ता डा. उसामा माज शेख, निवासी बदलापुर, थाना बदलापुर पश्चिमी, जिला थाणे, महाराष्ट्र है। अजमल उसे अपना सीनियर और मेंटर मानता था, और दोनों के बीच भारत-विरोधी साजिश की बातचीत हुई।

 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!