Edited By Pooja Gill,Updated: 11 Apr, 2023 01:17 PM

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में रोडवेज बसों (roadways buses) में यात्रा करने वाले यात्रियों का सफर अब महंगा हो गया है। बसों का किराया चार रुपये तक बढ़ा दिया गया है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि, नोएडा डिपो (Noida Depot) से उत्तर...
नोएडाः उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में रोडवेज बसों (roadways buses) में यात्रा करने वाले यात्रियों का सफर अब महंगा हो गया है। बसों का किराया चार रुपये तक बढ़ा दिया गया है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि, नोएडा डिपो (Noida Depot) से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड (Uttarakhand) के तमाम शहरों के लिए बसें चलती हैं, जिसमें मुख्य रूप से मथुरा, आगरा, एटा, कासगंज, बरेली, हरिद्वार, कोटद्वार, मेरठ, लखनऊ आदि शामिल हैं। इन सभी शहरों को जाने वाली बसों का किराया बढ़ाया गया है।
यह भी पढ़ेंः श्रीकृष्ण जन्मस्थान शाही ईदगाह मामलाः 13 केस को एक कर HC में ट्रांसफर करने की याचिका और अमीन सर्वे के स्टे पर आज होगी सुनवाई
यह भी पढ़ेंः CM योगी ने दिए मंत्रियों को निर्देश, कहा- निकाय चुनाव में अपने रिश्तेदारों और परिवारजन को टिकट के लिए न बनाएं दबाव
4 रुपये बढ़ाया बसों का किराया
बता दें कि, नोएडा डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक नरेश पाल सिंह ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने एक अप्रैल से सभी स्थानों पर टोल शुल्क (toll fees) बढ़ा दिया है। जिसकी वजह से बसों का किराया बढ़ाना पड़ा है। उन्होंने बताया कि, बसों का किराया 4 रुपये बढ़ाया है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि ‘‘नोएडा से बदायूं तक पहले प्रति यात्री किराया 335 रुपये था, जिसे बढ़ाकर 337 रुपये कर दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः CoronaVirus In UP: प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस, बीते 24 घंटों में मिले 176 नए मरीज...संख्या बढ़कर हुई 1282
इन शहरों के लिए भी बढ़ा किराया
वहीं, नोएडा (Noida) से मेरठ तक का किराया 121 रुपये से बढ़ाकर 122 रुपये कर दिया गया है। नोएडा से बरेली तक का किराया 470 रुपये से बढ़ाकर अब 421 रुपये कर दिया गया है।'' नरेश पाल सिंह ने बताया कि नोएडा से मैनपुरी तक का किराया 403 रुपये से बढ़ाकर 405 रुपये और कौशांबी से चंदौसी तक का किराया 308 रुपये बढ़ाकर 310 रुपये कर दिया गया है।