Edited By Pooja Gill,Updated: 11 Apr, 2023 01:01 PM

उत्तर प्रदेश में मथुरा में श्री कृष्ण जन्मस्थान शाही ईदगाह मामले में आज यानी मंगलवार को सुनवाई होगी। हाई कोर्ट की तरफ से हिंदू सेना के प्रार्थना पत्र पर अमीन सर्वे के आदेश पर लगाए गए स्टे पर मथुरा कोर्ट में सुनवाई होगी। वहीं, इलाहाबाद हाईकोर्ट...
मथुरा (मदन सारस्वत): उत्तर प्रदेश में मथुरा में श्री कृष्ण जन्मस्थान शाही ईदगाह मामले में आज यानी मंगलवार को सुनवाई होगी। हाई कोर्ट की तरफ से हिंदू सेना के प्रार्थना पत्र पर अमीन सर्वे के आदेश पर लगाए गए स्टे पर मथुरा कोर्ट में सुनवाई होगी। वहीं, इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच दाखिल 13 केस को एक साथ करने और हाईकोर्ट में ट्रांसफर करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई होगी।

बता दें कि, श्री कृष्ण विराजमान ने मथुरा कोर्ट में चल रहे सभी वाद को एक करने और केस को हाई कोर्ट ट्रांसफर करने की मांग करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की हुई है। श्री कृष्ण विराजमान की तरफ से रंजना अग्निहोत्री, हरी शंकर जैन,विष्णु जैन आदि ने कोर्ट में याचिका दाखिल की है। मंगलवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में श्री कृष्ण विराजमान की याचिका पर सुनवाई होगी। रंजना अग्निहोत्री, हरिशंकर जैन द्वारा दाखिल याचिका पर 1 नंबर कोर्ट में सुनवाई होगी। अधिवक्ता हरी शंकर जैन ने बताया कि कोर्ट से मांग की गई है कि मथुरा कोर्ट में चल रहे सभी वाद एक कर दिए जाएं और उनको हाईकोर्ट में ट्रांसफर कर दिया जाए।
यह भी पढ़ेंः CM योगी ने दिए मंत्रियों को निर्देश, कहा- निकाय चुनाव में अपने रिश्तेदारों और परिवारजन को टिकट के लिए न बनाएं दबाव

कोर्ट में अमीन सर्वे को लेकर 8 दिसंबर को की थी वाद दाखिल
हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता द्वारा मथुरा कोर्ट में शाही ईदगाह के अमीन सर्वे को लेकर 8 दिसंबर को वाद दाखिल किया था। जिस पर सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट ने अमीन सर्वे करने के आदेश दिए थे। इस पर मुस्लिम पक्ष ने आपत्ति जताई। जिसके बाद कोर्ट ने आदेश का अनुपालन कराने के लिए 29 मार्च को पुनः आदेश दिए। जिस पर मुस्लिम पक्ष ने पहले 7 रूल 11 पर सुनवाई के लिए कहा। जिस पर कोर्ट ने स्टे देते हुए 11 अप्रैल की तारीख दी थी। इसी मामले पर कोर्ट मंगलवार को सुनवाई करेगी।