Edited By Purnima Singh,Updated: 05 Jan, 2025 12:15 PM
उत्तर प्रदेशके कुशीनगर जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई है। एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार इन तीनों दोस्तों को रात के अंधेरे में ठोकर मार दी। जिसके बाद वह भाग निकला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक तीनों...
कुशीनगर : उत्तर प्रदेशके कुशीनगर जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई है। एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार इन तीनों दोस्तों को रात के अंधेरे में ठोकर मार दी। जिसके बाद वह भाग निकला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक तीनों युवक दम तोड़ चुके थे। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
हेलमेट न पहनने से गई जान
मिली जानकारी के मुताबिक तीन युवक बुन्नीलाल, शाहबाज और विकास शुक्रवार देर शाम घर लौट रहे थे। पडरौना कोतवाली क्षेत्र के गंभीरिया गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। रात के अंधेरे का फायदा उठा कर वाहन चालक मौके से भाग निकला। हादसे के बाद सड़क पर अफरातफरी मच गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ अभिषेक प्रताप ने बताया कि परिजनों की तहरीर के बाद मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जाएगी। बता दें कि तीनों मृतकों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था। अगर हेलमेट पहना होता तो शायद इनकी जान बच सकती थी।