Edited By Pooja Gill,Updated: 17 Dec, 2024 12:53 PM
UP Vidhanmandal session: उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र का आज यानी मंगलवार को दूसरा दिन है। विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू...
UP Vidhanmandal session: उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र का आज यानी मंगलवार को दूसरा दिन है। विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हो गई है। दूसरे दिन की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई। इस दौरान विपक्ष ने सरकार से कई मुद्दों पर सवाल किए और योगी सरकार के मंत्रियों ने इसका जवाब दिया। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 17865 करोड़ का अनुपूरक बजट सदन में किया पेश। ये द्वितीय अनुपूरक बजट है। बजट का आकार- ₹17 हजार 865.72 करोड़ है। मूल बजट ₹7 लाख 36 हजार 437.71 करोड़ का 2.42% है। वहीं, ₹790.49 करोड़ के नए प्रस्ताव है।
विधानमंडल का शीतकालीन सत्र का आज यानी मंगलवार को दूसरा दिन है। आज योगी आदित्यनाथ की सरकार ने अपना अनुपूरक बजट पेश किया, जो खासतौर पर महाकुंभ पर केंद्रित है।
इसलिए होता है बजट पेश
अनुपूरक बजट सरकार तब पेश करती है जब उसे अपने पहले से स्वीकृत बजट में अतिरिक्त खर्च की आवश्यकता होती है। यह बजट उन खर्चों को शामिल करने के लिए भी पेश किया जाता है जिसे अनुमानित बजट में शामिल नहीं किया गया था या नई योजनाओं या नीतियों के कारण जरूरी हो गए हैं। सदन में अनुपूरक बजट पेश करने से पहले मंगलवार सुबह इसे कैबिनेट से मंजूरी दिलाई गई। अनुपूरक बजट में मुख्य फोकस नगर विकास की योजनाओं, बुनियादी ढांचे का विकास, महाकुंभ से जुड़ी मूलभूत सुविधाएं, जनता से सीधे जुड़े विभागों के कार्य, औद्योगिक विकास, स्वास्थ्य और परिवहन रहेगा।
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बयान
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन अनुपूरक बजट पेश करने के मुद्दे पर कहा कि प्रदेश के विकास को गति देने के लिए अनुपूरक बजट पेश किया जा रहा है। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने वन नेशन वन इलेक्शन पर कहा कि देश को लंबे समय से इस कानून का इंतजार है देशवासी चाहते हैं कि देश में एक साथ चुनाव हो यह देश के लिए बेहद जरूरी है बनारस में भी मुस्लिम बहुल इलाके में मंदिर मिलने के बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज कायम करना हमारी प्राथमिकता है।