दो दोस्तों को अज्ञात वाहन ने रौंदा, शवों के उड़े चीथड़े, क्षत-विक्षत पड़ीं लाशों की कागजातों के आधार पर हुई शिनाख्त

Edited By Purnima Singh,Updated: 02 Jan, 2025 12:02 PM

two youths were crushed by an unknown vehicle body parts scattered

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया है। अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर बाइक दो युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल दोनों युवक गंभीर अवस्था में सड़क पर पड़े रहे। जिसके चलते अन्य अज्ञात वाहनों ने भी उनहें रौंद दिया। इससे...

Bulandshahar News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया है। अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर बाइक दो युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल दोनों युवक गंभीर अवस्था में सड़क पर पड़े रहे। जिसके चलते अन्य अज्ञात वाहनों ने भी उनहें रौंद दिया। इससे दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई और उनके शव के चीथड़े पूरी सड़क पर फैल गए। हादसे से परिजनों में मामत पसरा हुआ है। 

जानें पूरा मामला 
पूरा मामला डिबाई थाना क्षेत्र का है। अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर बाइक सवार नगला बेलोन निवासी युवक सतेंद्र और उसका दोस्त मोहित मोबाइल फोन सही कराने के लिए निकले थे। इस दौरान बीच रास्ते में एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल दोनों दोस्त सड़क पर पड़े रहे, जिन्हें वहां से गुजरने वाले अन्य अज्ञात वाहनों ने भी रौंद दिया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। 

कागजातों के आधार पर हुई शिनाख्त 
परिजनों का कहना है कि किसी व्यक्ति ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सीएचसी पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों के पास से मिले कागजातों के आधार पर उनकी शिनाख्त की और उनको सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने दोनों की शिनाख्त की। जिसके बाद पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें परिजनों को सौंप दिए। 

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस 
इस मामले में जिले के एसएसपी श्लोक कुमार का कहना है कि अज्ञात वाहनों की चपेट में आने से दोनों युवकों की मौत की सूचना मिली। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!